नवविवाहिता को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला

- पीड़िता ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

संवाद सहयोगी, किशनगंज : दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल वालों के द्वारा नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल देने के का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर बुधवार को पीड़िता एसपी के समक्ष न्याय की गुहार लगाने पहुंच गई। एसपी कुमार आशीष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
टाउन थाना क्षेत्र के बालुचुक्का निवासी पीड़िता रूकैया बेगम ने बताया कि उसकी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व फरिगगोड़ा निवासी अफसर आलम पिता नूर मोहम्मद के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले पांच लाख रुपये और तीन भरी सोने की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। मायके से दहेज मांग कर लाने से इंकार किये जाने के बाद ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। गत सात जून को ससुराल वालों की पिटाई से उसका गर्भपात हो गया। जिसकी जानकारी मिलते ही मायके वाले हालचाल जानने के लिए रूकैया के ससुराल पहुंचे। पति और ससुराल वालों ने मायके वालों के सामने ही रूकैया की बेरहमी से पिटाई कर दी और उसे घर से निकाल दिया। घटना के बाद रूकैया ने मायके में शरण ले ली। मामले के समाधान के लिए मायके वालों की पहल पर स्थानीय स्तर पर कई बार पंचायती भी की गई। लेकिन अफसर और उसके परिजनों ने पंचायती में भाग नहीं लिया। विगत दिनों रूकैया के ससुर नूर मोहम्मद उसके मायके पहुंच दहेज की मांग करने लगे और दहेज नहीं देने पर बेटे की दूसरी शादी करने की धमकी भी दी। ससुर की धमकी से घबराकर रूकैया बुधवार को न्याय की गुहार लगाने एसपी के समक्ष जा पहुंची।
टेढ़ागाछ में सीएचसी निर्माण में जुटे संवेदक की लापरवाही उजागर यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार