लखीसराय में मैट्रिक में 18,888 और इंटर में 15,236 परीक्षार्थी होंगे शामिल

लखीसराय। अगले वर्ष आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर बिहार बोर्ड को रिपोर्ट भेज दी है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय कमेटी द्वारा इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए 18-18 परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया है। मैट्रिक परीक्षा में कुल 18,888 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें 10,043 छात्र और 8,845 छात्राएं शामिल हैं। इंटर परीक्षा में कुल 15,236 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 9,557 छात्र और 5,679 छात्राएं शामिल होंगी। डीएम, एसपी, एसडीओ सहित पांच सदस्यीय चयन समिति ने जिला मुख्यालय के अलावा प्रखंड मुख्यालय में भी परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया है। ---


इंटर परीक्षा 2021 के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र
आर. लाल कॉलेज लखीसराय, प्लस टू राजकीय हाई स्कूल बड़हिया, बीएनएम कॉलेज बड़हिया, महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय लखीसराय, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय लखीसराय, प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल सूर्यगढ़ा, पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा, जनता कॉलेज सूर्यगढ़ा, नाथ पब्लिक स्कूल लखीसराय, केआरके प्लस टू उच्च विद्यालय लखीसराय, केएसएस कॉलेज लखीसराय, डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय, बालिका विद्यापीठ निचली तल, लखीसराय, बालिका विद्यापीठ मध्य तल ,लखीसराय, बालिका विद्यापीठ ऊपरी तल, लखीसराय, पॉलिटेक्निक कॉलेज मुख्य भवन लखीसराय, पॉलिटेक्निक कॉलेज परीक्षा भवन लखीसराय और श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर।
----
मैट्रिक परीक्षा 2021 के लिए चयन किए गए परीक्षा केंद्र आर. लाल कॉलेज लखीसराय, केआरके प्लस टू उच्च विद्यालय लखीसराय, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय लखीसराय, महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय लखीसराय, महिला कॉलेज बड़हिया, प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल सूर्यगढ़ा, पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा, जनता कॉलेज सूर्यगढ़ा, संत जोसेफ स्कूल लखीसराय, नाथ पब्लिक स्कूल लखीसराय, केएसएस कॉलेज लखीसराय, बालिका विद्यापीठ निचली तल, लखीसराय, बालिका विद्यापीठ मध्य तल, लखीसराय, बालिका विद्यापीठ विद्यालय ऊपरी तल, लखीसराय,
पॉलिटेक्निक कॉलेज मुख्य भवन लखीसराय, पॉलिटेक्निक कॉलेज परीक्षा भवन लखीसराय, डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय और श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगूदर।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार