सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था पर सख्त हुए सीएस

-

डॉ. राजेश बने नए अधीक्षक, हटाए गए जितेंद्र कुमार
कहा-किसी तरह की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त -24 घंटे में बदलेंगे सभी वार्डो के इंचार्ज, दी गई सख्त हिदायत
- सदर अस्पताल में बगैर नजराना के नहीं होता था उपचार
- स्वजनों ने किया था हंगामा, सीएस हुए सख्त फोटो 10 एआरआर 19 जागरण संवाददाता, अररिया : सदर अस्पताल की व्यवस्था में व्यापक बदलाव हुआ है। दलाली प्रथा पर अंकुश लगेगा। सदर अस्पताल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार को पद से मुक्त कर दिया गया है।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार को सदर अस्पताल के नए प्रभारी अधीक्षक बनाया गया है। इतना ही नहीं सभी वार्डो के इंचार्ज को भी 24 घंटे के भीतर हटाने का आदेश दिया गया है। इसका निर्णय गुरुवार को सीएस ने सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक के बाद लिया। सीएस ने स्पष्ट लहजे में कहा कि सदर अस्पताल में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहीं से भी शिकायत मिली तो कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे। नियमित रूप से साफ सफाई, बेड पर चादर बदलना, सभी वार्डाें में समय पर ड्यूटी, आम लोगों को बेहतर उपचार करने का आदेश दिया। मौके पर डा. मोजिब आलम, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। अस्पताल में हुआ था हंगामा पिछले कुछ दिनों से सदर अस्पताल में बिचौलिए के मिलीभगत से गोरखधंधा फल फूल रहा था। बगैर नजराना लिए अस्पताल कर्मी रोगी का उपचार नहीं कर रहे थे। खासकर प्रसव वार्ड में आए दिन शिकायत मिल रही थी। बीते मंगलवार को नजराना नहीं मिलने पर एक जेएनएम पर गंभीर आरोप लगा था। बगैर नजराना लिए डिस्चार्ज कूपन नहीं दिया गया था। इसको लेकर स्वजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया था। सुरक्षा कर्मियों व बुद्धिजीवियों की पहल के बाद शांत हुआ था। अस्पताल कर्मी भी ड्यूटी छोड़कर धरना पर बैठ गए थे। अस्पताल अधीक्षक की भूमिका भी संदिग्ध रही थी। आए दिन की शिकायत के बाद सीएस ने एकाएक सख्त रुख अपना लिया। कोट व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा। अस्पताल में अहम बदलाव किए गए हैं। सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध उगाही पर अंकुश लगने के साथ ही आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है। -डॉ. रूपनारायण कुमार, सीएस

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार