लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनों का फिर होगा परिचालन

संवाद सहयोगी, किशनगंज: कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ते ही आर्थिक कार्यकलापों में वृद्धि होने के कारण ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 12 लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनों को फिर से आरंभ करने का निर्णय लिया है।

नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंद्रा ने बताया कि 14 दिसंबर से 03181 कोलकाता - सिलघाट टाउन स्पेशल ट्रेन वाया बोलपुर शांतिनिकेतन, मालदा टाउन का परिचालन शुरू किया जाण्गा। 15 दिसंबर से 03182 सिलघाट टाउन कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस पटरियों पर दौड़ेगी। उन्होंने बताया कि 02611 चेन्नई सेंट्रल - न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल एक्सप्रेस वाया आसनसोल, दुर्गापुर का परिचालन 16 दिसम्बर से और 02612 न्यू जलपाईगुड़ी - चेन्नई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस 18 दिसंबर से चलेगी। 03161 कोलकाता - बालूरघाट स्पेशल एक्सप्रेस वाया बोलपुर शांति निकेतन, रामपुरहाट 8 दिसम्बर से शुरू कर दी गई है। 03162 बालूरघाट - कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस 9 दिसम्बर से शुरू की गई। 03145 कोलकाता - राधिकापुर स्पेशल एक्सप्रेस वाया नवद्वीप धाम, मालदा टाउन 17 दिसम्बर से और 03146 राधिकापुर - कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस 18 दिसंबर से चलेगी। 03159 कोलकाता - जोगबनी स्पेशल एक्सप्रेस वाया मालदा टाउन, कटिहार कल से और 03160 जोगबनी - कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन 12 दिसंबर से किया जाएगा। 03368 सोनपुर-कटिहार पैसेंजर स्पेशल 8 दिसम्बर से और 03367 कटिहार-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल 9 दिसंबर से शुरू की गई। उन्होंने बताया कि 05485/05486 कटिहार-दिल्ली-कटिहार क्लोन स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं कटिहार से 11 दिसम्बर से तथा दिल्ली से 13 दिसंबर से रद्द कर दी गई है। 05719 कटिहार सिल्लीगुड़ी जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन आगामी 24 दिसबंर से किया जाएगा।
पुलिस कर्मियों की लगातार मिल रही शिकायत पर एसपी ने कार्रवाई की चेतावनी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार