लीखसराय जिले में कितने चरणों में होगा पंचायत चुनाव, तय करेंगे डीएम

लखीसराय। नए साल के अप्रैल-मई माह में संभावित पंचायत चुनाव 2021 की तैयारी सरकार द्वारा शुरू कर दी गई है। लखीसराय जिले के सात प्रखंडों की 80 पंचायतों में चुनाव कितने चरणों में होगा इसका निर्णय जिलाधिकारी लेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जिले में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का आकलन, केंद्रीय पुलिस बल की आवश्यकता से लेकर चुनाव की हर तैयारी संबंधित एक कार्ययोजना तैयार कर दो सप्ताह के अंदर मांगा है।

जल्द ही डीएम की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव को लेकर बैठक होगी। इसमें कई निर्णय लिए जाएंगे। जानकारी हो की वर्ष 2021 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायतों एवं ग्राम कचहरी का निर्वाचन होना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव के मतदाता सूची के आधार पर पंचायत चुनाव में भी वार्डवार मतदाता सूची का विखंडन करने का आदेश दिया है। जल्द ही जिले में मतदाता सूची विखंडन का कार्य भी प्रारंभ होने वाला है। विधानसभा चुनाव की तरह पंचायत चुनाव में भी मतदान केंद्रों की संख्या काफी अधिक बढ़ने की उम्मीद है। इस कारण मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा बलों की आवश्यकता भी बढ़ जाएगी। पंचायत चुनाव में केंद्रीय अ‌र्द्ध सैनिक बलों की भी तैनाती की जाएगी। पंचायत चुनाव की पूरी प्रक्रिया से लेकर मतगणना कार्य कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेजे पत्र में चरण वार प्रखंडों का विवरण के साथ चुनाव संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों की कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जानकारी हो कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य के अलावे ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव के संभावित समय की घोषणा किए जाने के बाद जिले के पंचायतों में चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है। गांव, पंचायत और प्रखंड स्तर पर पंचायत चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों द्वारा अपनी तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रखंड कार्यालयों में भी लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। जिले के सात प्रखंडों में पंचायत समिति सदस्य के 115, ग्राम पंचायत मुखिया के 80, 1115 वार्ड सदस्य और ग्राम कचहरी के 80, जिला परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव होना है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार