पूर्णिया विश्वविद्यालय में बीसीए, सीएनडी और बीबीए ऑनर्स के प्रथम खंड की परीक्षा कल से

पूर्णिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय में दूसरे दौर की परीक्षा 14 दिसंबर से शुरू हो रही है। इसके तहत एक साथ अलग-अलग केंद्रों पर बीसीए, सीएनडी एवं बीबीए ऑनर्स, बीएड, एलएलबी एवं बीटेक के प्रथम खंड की परीक्षा होगी। यह परीक्षा 28 दिसंबर तक चलेगी। बीसीए, सीएनडी एवं बीबीए ऑनर्स प्रथम खंड और एलएलबी प्रथम खंड की परीक्षा अब एसएनएसवाई डिग्री कॉलेज में होगी। पहले प्रोग्राम में इन परीक्षाओं का केंद्र एमआइटी को बनाया गया था। वहीं बीटेक प्रथम खंड की परीक्षा अररिया कॉलेज अररिया में होगी।

बीसीए, सीएनडी एवं बीबीए ऑनर्स के प्रथम खंड की परीक्षा 14 दिसंबर से द्वितीय पाली में दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक 26 दिसंबर तक चलेगी। यहां पूर्णिया और कटिहार के पांच कॉलेज पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया महिला कॉलेज, जीएलएम कॉलेज बनमनखी, डीएस कॉलेज कटिहार और केबी झा कॉलेज कटिहार के परीक्षार्थी शामिल होंगे।

एलएलबी प्रथम खंड की परीक्षा भी एसएनएसवाई डिग्री कॉलेज में होगी। यह परीक्षा 14 से 28 दिसंबर तक चलेगी। यहां बीएमटी लॉ कॉलेज पूर्णिया, सीकेएम लॉ कॉलेज अररिया और एसडी लॉ कॉलेज कटिहार का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा एक पाली में प्रात: 9:30 से 12.30 बजे तक होगी। पहले दिन पेपर वन की परीक्षा होगी।
बीएड पार्ट वन की परीक्षा भी 14 से 26 दिसंबर तक दो केंद्र एमएलआर्या कॉलेज कसबा और अररिया कॉलेज अररिया में प्रथम पाली में प्रात: 9.30 से 12.30 बजे तक होगी।
बीटेक की परीक्षा 14 से 28 दिसंबर तक अररिया कॉलेज अररिया में द्वितीय पाली दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक होगी। यहां एमआइटी रामबाग पूर्णिया और मिलिया किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एवं टेक्नोलॉजी किशनगंज के परीक्षार्थी शामिल होंगे।
विदित हो कि पूर्णिया विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण के कारण पेंडिग परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू हुई थी। पहले दौर में 25 नवंबर से नौ दिसंबर तक बीएड, एलएलबी, बीटेक द्वितीय वर्ष एवं बीटेक तृतीय वर्ष के अलावा बीसीए, सीएनडी, बीबीए ऑनर्स, बीसीए सेमेस्टर की परीक्षाएं हुई।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार