युवती की हत्या कर नदी में फेंक दिया गया था शव

मधेपुरा। मुरलीगंज पार्षद अरविद कुमार उर्फ डिपल पासवान की पुत्री ऋतिका कुमारी की हत्या नाक व मुंह दबाकर की गई है। सांस रूकने के उसकी मौत हुई है। मौत के बाद उसका गला भी दबाया गया है। इसकी पुष्टि चिकित्सीय जांच में हुआ है। हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया। इधर पुलिस शव बरामद होने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अंधेरे में तीर मार रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि शनिवार के सुबह बेंगा नदी रेलवे पुल के नीचे ऋतिका कुमारी (18) की शव बदामद हुई थी। डिपल पासवान ने पुत्री के गायब होने की सूचना पुलिस को मौखिक रूप से नौ दिसंबर को दिया गया था। 10 दिसंबर को लिखित आवेदन भी थाना को दिया था। आवेदन में बताया गया कि नौ दिसंबर को ऋतिका सुबह करीब पांच बजे टहलने बीएल हाई स्कूल के तरफ गई थी। तब से वह गायब थी। थानाध्यक्ष किशोर कुमार के अनुसार मृतिका के पिता के आवेदन पर 10 दिसम्बर को ऋतिका के गायब होने से संबंधित मामला दर्ज किया गया था। लेकिन स्थानीय पुलिस उसे सही सलामत ढूंढने में असफल रही। 12 दिसंबर की सुबह उनका शव नदी से बरामद हुआ। पुलिस अपने स्तर से विभिन्न बिदुओं पर छानबीन में जुटी है।


वहीं पिता के आवेदन के अनुसार ऋतिका नौ दिसंबर को बीएल हाई स्कूल के तरफ घूमने गई थी। बीएल हाई स्कूल से पहले थाना के मुख्य द्वार पर बड़ा सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। अगर पुलिस नौ व 10 दिसंबर के सीसीटीवी फुटेज को खंगालती है तो पता चल सकता है कि वह कितने बजे उधर से गुजरी थी। ऋतिका बीएल स्कूल टहलने आई थी या नहीं या फिर किसके साथ गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार की संध्या सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव पीड़ित परिवार से पूछताछ करने पहुंचे थे। थाना पर अधिकारियों के साथ घटना को लेकर विभिन्न बिदुओं की समीक्षा भी की। इस दौरान एसडीपीओ ने बताया कि छानबीन की जा रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे। कार्रवाई की जाएगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार