वृद्धजन योजना से होगी कंबल की खरीदारी

सहरसा। ठंड से निस्सहायों और गरीबों की प्राणरक्षा के लिए राज्य सरकार ने पहलीबार जिले में कंबल खरीदारी के लिए दस लाख रुपये का आवंटन दिया है। इससे पूर्व गत वर्ष तक निस्सहायों के लिए गैर योजना मद से तीन लाख 80 का कंबल खरीदने के लिए सरकार ने आवंटित की थी। इस वर्ष गैर योजना मद से मात्र दो लाख 41 हजार रुपये का आवंटन मिला, जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारी कंबल खरीदारी को लेकर पशोपेश थे, परंतु राज्य समाज कल्याण विभाग ने वृद्ध योजना मद से कंबल खरीदारी के लिए दस लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराकर जिले के गरीबों के लिए बड़ी राहत देने का प्रयास किया है। अब प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता पर निर्भर करता है कि कितने दिनों में कंबल खरीदा जाएगा। पूर्व में प्राप्त दो लाख 41 हजार रुपये की राशि से अबतक कंबल नहीं खरीदा जा सका है। हर वर्ष काफी कम राशि रहती थी, इसबार कंबल खरीद के लिए पर्याप्त राशि मिली है, जिससे जिले के लगभग जरूरतमंदों का तन ढंका जा सकता है। ऐसे में अब प्राप्त राशि का कबतक उपयोग हो पाएगा, इसपर लोगों की निगाहें टिकी है।

25 शिक्षकों के भरोसे हो रही आठ हजार छात्रों का भविष्य संवारने की कवायद यह भी पढ़ें
---------------------------------
अलाव के लिए अंचलों को भेजा गया उपावंटन
-------------------------
शीतलहर को लेकर लोगों की प्राण रक्षा के लिए आपदा विभाग से प्राप्त डेढ़ लाख रुपये जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिले के सभी अंचलों को उपावंटित कर दिया है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिले के सभी दस अंचलों को दस- दस हजार का उपावंटन दिया गया है, जबकि नगरीय क्षेत्र के लिए नजारत उपसमाहर्ता के खाते में पचास हजार रुपये सुरक्षित रखा गया है। डीएम ने सभी सीओ को शीतलहर में गरीबों, नि: सहायों की प्राणरक्षा के लिए अलाव हेतु इस राशि का उपयोग करने का आदेश जारी कर दिया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार