सहरसा के तीन फरार अपराधी पंडौल में गिरफ्तार

मधुबनी। सहरसा सदर थाना के तीन अपराधियों को पंडौल पुलिस ने रविवार की देर रात पंडौल बाजार में संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार पंडौल थाना के एएसआई अबुल कलाम एजाज व मुन्ना मांझी सशस्त्र बल के साथ बाजार में गश्ती पर निकले थे। रात के लगभग दो बजे तीनों युवक को बाजार में संदिग्ध अवस्था में भटकते पाया। तीनों युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने तीनों युवकों को खदेड़ कर पकड़ा गया। पूछताछ में तीनों युवक ने अपना नाम पता बताया। जिसके अनुसार तीनों युवक सहरसा सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों की पहचान सहरसा के तिवारी टोला निवासी मृत्युंजय तिवारी का बेटा ध्रुव तिवारी, हटिया गाछी निवासी प्रभु कुमार का बेटा रिशू कुमार और शेखर रजक का बेटा कृष्ण कुमार रजक के रूप में हुई है। संदेह के आधार पर सहरसा सदर थाना को फोन कर इन तीनों युवकों के बारे में पूछताछ की गई। सहरसा सदर थाना अध्यक्ष सुनील भगत ने बताया कि उक्त तीनों युवक सदर थाना कांड संख्या 827/20 में धारा 302/ 27 आ‌र्म्स एक्ट के फरार अपराधी हैं। जिसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी। उन तीनों युवक को पकड़कर रखने का निर्देश दिया गया। पंडौल थाना की पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ कर थाना पर लाया। दोपहर तक सहरसा सदर थाना के पुलिसकर्मी पंडौल पहुंचे और तीनों अपराधी युवकों को हिरासत में ले लिया। सहरसा सदर थानाध्यक्ष सुनील भगत ने इस काम के लिए पंडौल पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस पदाधिकारियों की सजगता और सतर्कता के कारण सहरसा का यह फरार वांछित अपराधी आज पुलिस हिरासत में आया है। ये तीनों लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार