रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध टेस्ट सीरीज़ में खेलेंगे?

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज़ प्रारम्भ होने में एक सप्ताह से में कम का समय रह गया है। दोनों राष्ट्रों के बीच पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। लेकिन क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट सीरीज में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर आज निर्णय हो सकता है । रोहित अनफिट होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सकते थे । आज रोहित के फिटनेस को लेकर नैशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) अपना फ़ाइनल रिपोर्ट BCCI को सौंप सकती है । रोहित इन दिनों बेंगलुरु के NCA में चोट से उबरने की प्रयास कर रहे हैं । कैसे भेजे जाएंगे ऑस्ट्रेलिया? वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार आज किसी भी समय रोहित की फिटनेस रिपोर्ट BCCI को भेज दी जाएगी। अगर NCA की तरफ से रोहित की फिटनेस को लेकर अच्छी रिपोर्ट आती है। यानी यदि उन्हें फिट करार दिया जाता है तो फिर BCCI को ये निर्णय करना होगा कि आखिर उन्हें कैसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाए। इसके अतिरिक्त BCCI के सामने ये भी चुनौती रहेगी कि उन्हें टीम के ब़ाकी खिलाड़ियों के साथ कैसे जोड़ा जाए। दरअसल इन दिनों पूरे विश्व में कोविड-19 वायरस के संक्रमण के चलते टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में बायो बबल में रखा गया है। यानी टीम के खिलाड़ी अलग रहते है। साथ ही उन्हें अपने ग्रुप से कहीं बाहर जाने की इजाजत नहीं होती है।तीसरा टेस्ट खेल सकते हैं रोहितसवाल उठता है कि यदि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच भी जाते हैं तो फिर वो कितना टेस्ट मैच खेल पाएंगे। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई सरकार की गाइडलाइन के अनुसार किसी खिलाड़ी को 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना पड़ेगा। इसके बाद ही उन्हें बाहर आने की इजाजत होगी। यानी यदि रोहित 12 या 13 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंच भी जाते हैं तो भी वो उन्हें कम से कम 26 दिसंबर तक क्वारंटीन में रहना पड़ेगा। ऐसे में वो बॉक्सिंग डेटेस्ट का भाग नहीं हो सकते हैं। ऐसे में आशा की जा सकती है कि वो सिडनी में 7 जनवरी से होने वाले टेस्ट में शामिल हो सकते हैं। लेकिन ये सब निर्भर करता है उनकी फिटनेस पर।रोहित की इंजरी पर ड्रामा!पिछले महीने रोहित को हैमस्ट्रिंग इजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे के दो टेस्ट से बाहर रखा गया था। उन्हें आईपीएल में इंजरी हुई थी। इसके बाद वो NCA चले गए थे। रोहित की इंजरी को लेकर पिछले दिनों जम कर हंगामा मचा था। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में बोला कि उन्हें रोहित की इंजरी को लेकर अंधेरे में रखा गया। उन्होंने ये भी बोला था कि रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्यों नहीं आए इसको लेकर भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। बाद में बीसीआई को बयान जारी कर रोहित के इंजरी को लेकर सफाई देनी पड़ी थी।

अन्य समाचार