फिट हुए रोहित शर्मा, टेस्ट सीरीज़ के लिए जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए अच्छी समाचार है। रोहित शर्मा (Rohit sharma) फिट हो गए हैं और अब वो ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध अंतिम दो टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। रोहित अनफिट होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके थे। आज रोहित के फिटनेस को लेकर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) ने अपनी फ़ाइनल रिपोर्ट BCCI को सौंप दी । रिपोर्ट के अनुसार रोहित फिट हैं और वो अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जा सकते हैं । रोहित वैसे मुंबई में हैं । और वह 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे । 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना रोहित का फिटनेस टेस्ट एनसीए के निदेशक राहुल द्रविड़ की देखरेख में हुआ । द्रविड़ को उन्हें फिटनेस प्रमाणपत्र देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी । ऑस्ट्रेलियाई सरकार के नियमों के अनुसार वह सिडनी (सात से 11 जनवरी) और ब्रिसबेन (15 जनवरी से 19 जनवरी) में होने वाले अंतिम दो टेस्ट के लिए एक्सरसाइज करने से पहले 14 दिनों तक वहां पृथकवास में रहेंगे । वह सिडनी के लिए उड़ान भरेंगे और वही एक हफ्ते तक एक्सरसाइज करेंगे । पिछले कुछ हफ्ते से रोहित के चोट को लेकर भ्रम की स्थिति थी । कैप्टन विराट कोहली ने इस मामले पर स्पष्टता की कमी की बात कही थी । आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए लीग मैच के दौरान रोहित को बायीं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी । हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है । खेल सकते हैं सिडनी टेस्ट इन दिनों पूरे विश्व में कोविड-19 वायरस के संक्रमण के चलते टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में बायो बबल में रखा गया है । यानी टीम के खिलाड़ी अलग रहते है । साथ ही उन्हें अपने ग्रुप से कहीं बाहर जाने की इजाजत नहीं होती है । ऑस्ट्रेलियाई सरकार की गाइडलाइन के अनुसार किसी खिलाड़ी को 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना पड़ेगा । इसके बाद ही उन्हें बाहर आने की इजाजत होगी । यानी यदि रोहित 15 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया पहुंच भी जाते हैं तो भी उन्हें कम से कम 30 दिसंबर तक क्वारंटीन में रहना पड़ेगा । ऐसे में आशा की जा सकती है कि वो सिडनी में 7 जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट में शामिल हो सकते हैं । रोहित की इंजरी पर ड्रामा! पिछले महीने रोहित को हैमस्ट्रिंग इजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे के दो टेस्ट से बाहर रखा गया था। उन्हें आईपीएल में इंजरी हुई थी। इसके बाद वो NCA चले गए थे। रोहित की इंजरी को लेकर पिछले दिनों जम कर हंगामा मचा था। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में बोला कि उन्हें रोहित की इंजरी को लेकर अंधेरे में रखा गया। उन्होंने ये भी बोला था कि रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्यों नहीं आए इसको लेकर भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। बाद में बीसीआई को बयान जारी कर रोहित की इंजरी को लेकर सफाई देनी पड़ी थी।

अन्य समाचार