जल-जीवन-हरियाली योजना में फिर मिला जिले को प्रथम स्थान

जहानाबाद । जल- जीवन-हरियाली अभियान की जारी रैंकिग में जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्रथम स्थान मिलने पर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पदाधिकारियों एवं जिलेवासियों को धन्यवाद दिया। डीएम ने बताया कि इस अभियान के सफल होने में जिले के सभी लोगों का बहुत ही अहम योगदान रहा है। जारी रैंकिग में जिले को सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने के मानक पर 10 में से 9.22 अंक प्राप्त हुए हैं। सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं के जीर्णोद्धार की श्रेणी में 20 में 13.01, सार्वजनिक कुओं को जीर्णोद्धार में 10 में 3.03 अंक, सार्वजनिक कुआं, सोख्ता,रिचार्ज अन्य जल संचयन संरचना में 10 में 4.47 ,छोटी-छोटी नदियां -नाली में एवं पहाड़ी क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षेत्रों में चेक डैम एवं जल संचयन के अन्य संरचनाओं के निर्माण की श्रेणी में 6 में से 2•16 , छत वर्षा जल संचयन में 10 में 5•79 ,पौधाशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण में 10 में 8•27 अंक प्राप्त हुए है जो कि पूरे बिहार में सर्वाधिक है।जिले को दस मानकों पर कुल 48•54 अंक प्राप्त हुए है। डीएम ने जिलेवासियों से हरियाली एवं जिले के सतत विकास के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने छात्रों से अपने अभिभावकों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करने एवं अपने स्तर से पर्यावरण के संरक्षण को ले हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अभियान के नोडल पदाधिकारी उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता से मिलकर सहायता ली जा सकती है ।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार