विलियम्सन को पीछे छोड़ नंबर-2 पर पहुंचे कोहली, रहाणे और अश्विन की टॉप-10 में एंट्री

कोहली दूसरे,विलियम्सन तीसरे और पुजारा 7वें स्थान पर काबिज हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को टेस्ट रैंकिंग जारी की। भारतीय कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को पीछे छोड़कर नंबर-2 की पोजिशन हासिल की। वहीं, अजिंक्य रहाणे ने भी बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-10 में पहुंच गए हैं। रहाणे 726 पॉइंट्स के साथ 10वें पायदान पर हैं। बॉलर्स में जसप्रीत बुमराह 8वें और अश्विन 10वें नंबर पर आ गए हैं।
बल्लेबाजों कि रैंकिंग में स्टीव स्मिथ 911 पॉइंट्स के साथ पहले पोजिशन पर हैं। वहीं, कोहली 886 पॉइंट्स के साथ दूसरे और विलियम्सन 877 पॉइंट्स के तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने (827) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (797) 5वें स्थान पर हैं। भारत के चेतेश्वर पुजारा 7वें पायदान पर काबिज हैं। उनके 766 पॉइंट्स हैं।
ICC द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 बैट्समैन
रैंकप्लेयरदेशपॉइंट्स1स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया9112विराट कोहलीभारत8863केन विलियम्सनन्यूजीलैंड8774मार्नस लाबुशानेऑस्ट्रेलिया8275बाबर आजमपाकिस्तान7976डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया7937चेतेश्वर पुजाराभारत7668बेन स्टोक्सइंग्लैंड7609जो रूटइंग्लैंड73810अजिंक्य रहाणेभारत726
बॉलर्स की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 904 पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं। उनके बाद इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और न्यूजीलैंड के नील वैगनर का नंबर आता है। न्यूजीलैंड के टीम सऊदी चौथे और साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा पांचवें पोजिशन पर हैं। जसप्रीत बुमराह 779 पॉइंट्स के साथ 8वें और अश्विन 756 पॉइंट्स के साथ 10वें स्थान पर हैं।
ICC द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 बॉलर्स
रैंकप्लेयरदेशपॉइंट्स1पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया9042स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड8452नील वैगनरन्यूजीलैंड8404टीम सऊदीन्यूजीलैंड8255कगिसो रबाडासाउथ अफ्रीका8026मिचेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया7977जेम्स एंडरसनइंग्लैंड7818जसप्रीत बुमराहभारत7799जोश हेजलवुडऑस्ट्रेलिया76910रविचंद्रन अश्विनभारत756
ऑलराउंडर्स की लिस्ट में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 446 पॉइंट्स के साथ पहले पोजिशन पर कायम हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 423 पॉइंट्स के साथ दूसरे और भारत के रविंद्र जडेजा तीसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में अश्विन 281 पॉइंट्स के साथ 6वें पोजिशन पर हैं।
ICC द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 ऑलराउंडर्स
रैंकप्लेयरदेशपॉइंट्स1बेन स्टोक्सइंग्लैंड4462जेसन होल्डरवेस्टइंडीज4233रविंद्र जडेजाभारत3974शाकिब अल हसनबांग्लादेश3665मिचेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया2986रविचंद्रन अश्विनभारत2817कॉलिन डी ग्रैंडहोमन्यूजीलैंड2698क्रिस वोक्सइंग्लैंड2699पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया26610स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड222
टीम की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर
टीमों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर है। वहीं, न्यूजीलैंड दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज को 2 मैच की टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश किया था। जिससे उनको फायदा हुआ। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की बराबर रेटिंग है। हालांकि दशमलव के कुछ अंकों में ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड से आगे है। वहीं, भारत को फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलना है।
रैंकदेशरेटिंग1ऑस्ट्रेलिया1162न्यूजीलैंड1163भारत1144इंग्लैंड1065श्रीलंका916साउथ अफ्रीका907पाकिस्तान858वेस्टइंडीज779बांग्लादेश5510जिम्बाब्वे18

अन्य समाचार