गबन मामले में अब तक कार्रवाई नहीं

सहरसा: बरहशेर पंचायत के उत्क्रमित मवि कुम्हराघाट में भवन निर्माण नहीं होने के मामले में रालोसपा के छात्र जिलाध्यक्ष शंकर कुमार ने डीईओ से कार्रवाई की गुहार लगायी है। मालूम हो कि जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के बरहशेर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुम्हराघाट के भवन निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2010-11 में ही सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा टू प्लस टू एसीआर निर्माण हेतु दो किस्तों में विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में कुल 22 लाख रुपया दिया गया। छात्र जिलाध्यक्ष शंकर कुमार ने बताया कि भवन निर्माण का कार्य तत्कालीन कनीय अभियंता एवं तत्कालीन प्रधानाध्यापक सुरेश मिश्र द्वारा प्रारंभ किया गया। जहाँ टू एसीआर नीचे तल पर बनाया गया। परंतु प्लास्टर, फर्श, रंगरोगन, का कार्य अभी भी अधूरा ही है। वहीं ऊपर तल पर टू एसीआर निर्माण किया जाना था परंतु सिर्फ सीढ़ी का निर्माण कर छोड़ दिया गया जबकि तत्कालीन कनीय अभियंता व प्रधानाध्यापक की मिली भगत से सर्व शिक्षा अभियान से प्राप्त कुल 22 लाख रुपये की निकासी विद्यालय शिक्षा समिति के खाते से कर ली गई है, जबकि उस अर्धनिर्मित मकान की छत से बारिश के समय में पानी टपकता है। वहां एक कमरा में मध्याह्न भोजन बनाया जाता है। एक कमरा और बरामदे पर वर्ग एक से 8 तक के लगभग 500 बच्चों को बैठाया जाता है। कमरा के अभाव में बच्चों को वर्गवार अलग-अलग नहीं बैठाया जाता है जिससे बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। छात्र अध्यक्ष शंकर ने बताया कि मालूम हो कि तत्कालीन प्रधानाध्यापक वर्ष 2014 में ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार