NZ vs PAK: बाबर आजम की चोट को लेकर न्यूजीलैंड बोर्ड पर भड़के रमीज राजा, कहा- उनकी वजह से हुई इंजरी

New Zealand vs Pakistan: नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां पर उसे 3 मैचों की टी20 सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 18 दिसंबर से शुरू होने वाली इस टी20 सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को कप्तान बाबर आजम की इंजरी के चलते बड़ा झटका लगा है। क्वीन्सलैंड में होने वाले इस मैच से पहले बाबर आजम (Babar Azam) को अभ्यास मैच के दौरान अंगूठे में चोट लग गई है जिसकी वजह से वह कीवी टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज (Pakistan vs New Zealand) से बाहर हो गये हैं।

बाबर आजम को आने वाले दो हफ्तों के लिये आराम दिया गया है जिसमें वह रिहैब कर के टेस्ट सीरीज के लिये वापसी करना चाहेंगे। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Ramiz Raza) ने बाबर आजम (Babar Azam) की इंजरी के लिये न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को दोषी करार दिया है।
IND vs AUS: क्या एडिलेड में बारिश देने वाली है दखल, देखें पिच और मौसम की रिपोर्ट
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिये न्यूजीलैंड दौरा किसी भयानक सपने की तरह रहा है, जहां पर पहुंचने के बाद उसके 8 खिलाड़ियों को कोरोना वायरस हो गया और पूरी टीम को बिना प्रैक्टिस के 14 दिनों के लिये क्वारंटीन होना पड़ा। इतने दिन बाद जब पाकिस्तान की टीम को अभ्यास करने का मौका मिला तो वहां पर बाबर आजम के अंगूठे में चोट लग गई।
रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा,'क्वींसलैंड की पिच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभ्यास स्तर की नहीं है। दुनिया के दूसरे नंबर के बेस्ट टी20 बल्लेबाज को थ्रो डाउन करते हुए चोट लग जाती है। जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल पर एक्स रे के लिये ले जाया गया। डॉक्टर्स ने उन्हें 12 दिन के लिये आराम करने की सलाह दी है। जिसका मतलब है कि वह 25 दिसंबर तक प्रैक्टिस नहीं कर सकते जबकि पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा।'
AUS vs IND: स्मिथ का सवाल सुन इमोशनल हो गये विराट कोहली, आई पिता की याद
रमीज राजा ने आगे कहा कि चोट लगने से पहले भी बाबर ने सिर्फ 2 दिन ही अभ्यास किया था जिसकी वजह से वह लगभग 1 महीने तक प्रैक्टिस से दूर रहेंगे। इसकी वजह से उन्हें फॉर्म में आने के लिये कम से कम 5-6 दिन का समय लगेगा। रमीज राजा ने कहा कि अभ्यास न करने की वजह से बाबर अब पहले टेस्ट मैच में भी नहीं खेल सकेंगे और इसके पीछे का कारण न्यूजीलैंड की खराब पिच है जिसकी वजह से पाकिस्तान को इतना बड़ा झटका लगा है।

अन्य समाचार