पाकिस्तान और न्यूजीलैंड पहला टी-20 : इन 8 प्लेयरों पर बनी रहेगी नजर

नई दिल्ली : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 ऑकलेैंड के मैदान पर खेला जाएगा। न्यूजीलैँंड ने इससे पहले पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह पिछाड़ दिया था। दोनों टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की खूब पिटाई की थी। लेकिन अब वह टी20 में पाकिस्तान के सामने होगी। अगर टी 20 की बात की जाए तो न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहद खराब रहा है। वह आखिरी पांचों टी 20 मैच हारी है। बहरहाल, ऑकलैंड मैच के रोचक फैक्ट जानें--

इन 8 खिलाडिय़ों पर रहेगी नजर
ग्लेन फिलिप्स : 3 मैच, 130 रन डेवेन कॉनवे : 3 मैच, 106 रन मोहम्मद हफीज : 6 मैच, 258 रन हैदर अली : 4 मैच, 154 रन मिशेल सेंटनर : 3 मैच, 2 विकेट ईश सोढ़ी : 2 मैच, 1 विकेट हैरिस रॉफ : 7 मैच, 10 विकेट उसमान कादिर : 3 मैच, 8 विकेट
आखिरी पांच मैचों का रिजल्ट पाकिस्तान 47 रन से जीता पाकिस्तान छह विकेट से जीता पाकिस्तान दो रन से जीता पाकिस्तान 18 रन से जीता पाकिस्तान 48 रन से जीता
पिच और वैदर रिपोर्ट पिछले महीने न्यूजीलैंड के आखिरी टी 20 आई मैच में जो मौसम खराब हुआ था, उससे उम्मीद की जा रही है कि इस बार यह साफ रहेगा। ऑकलैंड के छोटे ग्राउंड पर आम तौर पर ज्यादा रन बनते हैं।
दोनों टीमें
न्यूजीलैंड : मार्टिन गप्टिल, टिम सेफर्ट (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर (कप्तान), डग ब्रेसवेल, स्कॉट कुगलेन्डन, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, टॉड एस्टल, ब्लेयर टिकर
पाकिस्तान : मोहम्मद हफीज, हैदर अली, खुशिल शाह, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (), शादाब खान, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, वाहिद रियाज, शाहीन अफरीदी, हरीस रऊफ, अब्दुल्ला शफिक, हुसैन तलत, मोहम्मद सरफराज अहमद।

अन्य समाचार