पेंशनर्स एसोसिएशन की सभा में समस्याओं पर विचार-विमर्श

पेंशन दिवस पर पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला शाखा ने स्थानीय संघ भवन में गुरुवार को एक सभा आयोजित की। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने की। जिलाध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशनर्स दिवस को पूरे देश में मनाया जाता है। पेंशनर की सेवानिवृति के बाद आर्थिक शक्ति घट जाती है और बचत पर निर्भरशीलता स्थिर हो जाती है। कार्यकारी सचिव रामायण सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पेंशन को सैद्धांतिक रूप प्रदान करते हुए ऐतिहासिक फैसला दिया है कि पेंशन न तो नियोक्ता की सद्इच्छा से दिया जाने वाला उपहार भुगतान है। राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव ने पेंशनरों की समस्याओं को रखा। उन्होंने देश के सभी बुजुर्गों जिनकी उम्र 60वर्ष से अधिक हो गई, उन्हें प्रति माह 5 हजार रुपए की दर से पेंशन देने की मांग भारत सरकार से की। मौके पर उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, देवधारी रावत, चन्द्र किशोर सिंह, प्रभुनाथ सिंह, शिवनारायण बारी, रामायण सिंह, गणेश सिंह, मणि प्रकाश सिंह, वकील अहमद, जनार्दन प्रसाद सिंह, अंगद सिंह व महंत मिश्रा आदि थे।

अन्य समाचार