दबोचा गया हथियार का सौदागर निकला होम्योपैथ डॉक्टर

मीरगंज में बुधवार को दो देसी कट्टे के साथ दबोचा गया हथियार सप्लायर होम्योपैथ का डॉक्टर है। इसका खुलासा पुलिस की पूछताछ में हुआ। वह बड़कागांव बाजार में क्लीनिक चलाता है। पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार भोरे सप्लायर कृष्णा ठाकुर उर्फ गुटुल पहले गांव में घूम- घूम कर होम्योपैथिक इलाज किया करता था। इस दौरान वह बदमाशों के संपर्क में आया और अधिक पैसा कमाने की लालच में देसी कट्टे का कारोबार करने लगा। हथुआ एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सप्लयार से पुलिस पूछताछ कर रही है। उसके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी से हथियार के खरीद -फरोख्त के एक बड़े रैकेट के खुलासे की संभावना है। गौरतलब है कि मीरगंज पुलिस ने क्षेत्र के पिपरा गांव के समीप मुख्य सड़क पर वाहन जांच के क्रम में बुधवार को उसे हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस सबेयां-मीरगंज मुख्य पथ पर पिपरा गांव के समीप वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान कृष्ण ठाकुर की बाइक की डिक्की में मिठाई के कार्टन में छुपाकर रखे गए हथियार व कारतूस को बरामद किया गया। पुलिस ने उसके पास से पांच जिंदा कारतूस और एक बाइक भी बरामद किया।

अन्य समाचार