AUS v IND : टेस्ट में टीम इंडिया का पीछा करते हुए 'वेलिंग्टन से एडिलेड' पहुंचा यह शर्मनाक रिकॉर्ड

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की पहली पारी 244 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली (74) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. मेजबानों के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए. स्टार्क विश्व की 7 शीर्ष टेस्ट टीम्स के खिलाफ टेस्ट में 4-फर (4 विकेट हौल) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने भारत के विरुद्ध 53 रन देकर 4 विकेट झटके.

वहीं, इस साल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. एक पारी में पांच विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी के आखिरी पांच विकेट जल्दी ही गिरने का सिलसिला एडिलेड टेस्ट में भी जारी रहा. मेहमान टीम पहली पारी में 196/5 के स्कोर से महज 48 रन जोड़ते हुए 244 रन ही बना पाई.
इस साल टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी में जुड़े रनों का लेखा जोखा :
बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंग्टन, पहली पारी : 64 (101/5-164) बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंग्टन, दूसरी पारी : 43 (148/5-191) बनाम न्यूजीलैंड, क्रिसचर्च, पहली पारी : 48 (194/5-242) बनाम न्यूजीलैंड, क्रिसचर्च, दूसरी पारी 40 (84/5-124) बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, पहली पारी : 48 (196/5-244)*
यह भी पढ़ें
AUS v IND : स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में नाम की बड़ी उपलब्धि, भारत के खिलाफ नहीं हैं ख़ास आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट प्रारूप में 51 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन 74 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान के तौर पर रन मशीन कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 851 रन बनाए हैं। इससे पहले कंगारुओं के खिलाफ यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान टाइगर पटौदी के नाम पर था। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बतौर कप्तान 10 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 829 रन बनाए थे। अब विराट कोहली ने 51 साल के बाद टाइगर पटौदी को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास दर्ज कर दिया है।
भारतीय कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में 50वीं बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है। इसके साथ ही वह भारत के ऐसे पांचवें बल्लेबाज बने, जिन्होंने वनडे व टेस्ट में 50 बार 50 प्लस का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली व वीरेंद्र सहवाग ने यह कारनामा किया है।
एडिलेड टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली ने अपने नाम पर एक और उपलब्धि दर्ज की है। कप्तान कोहली ऐसे तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी मैदान पर 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। विराट से पहले यह कारनामा दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ने सिडनी के मैदान पर किया था।
भारत के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने चार विकेट चटकाकर मेहमान टीम की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई. मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 244 रनों के स्कोर पर सिमट गई. महमानों की तरफ से कप्तान विराट कोहली (74) ने सर्वाधिक रन बनाए.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली. स्टार्क विश्व की 7 शीर्ष टेस्ट टीम्स के खिलाफ टेस्ट में 4-फर (4 विकेट हौल) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने भारत के विरुद्ध 53 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. अन्य टीम्स के मुकाबले स्टार्क के आंकड़े भारत के खिलाफ अच्छे नहीं हैं.
टॉप-7 टीम्स के खिलाफ मिचेल स्टार्क के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े इस प्रकार हैं :
बनाम श्रीलंका - 6/50 बनाम पाकिस्तान - 6/66 बनाम इंग्लैंड ????? - 6/111 बनाम दक्षिण अफ्रीका - 6/154 बनाम न्यूजीलैंड - 5/52 बनाम वेस्टइंडीज - 4/28 बनाम भारत - 4/53
Now Starc has a 4-fer against all the teams he played. However his best figures against India are worst among all other teams. Starc's best Test figures against each team:- SL?? - 6/50 PAK?? - 6/66 ENG??????? - 6/111 SA?? - 6/154 NZ?? - 5/52 WI? - 4/28 IND?? - 4/53#AUSvIND
ऑस्ट्रेलिया की रही खराब शुरुआत :
डिनर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए थे. स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (16) और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (1) रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह (2) ने दोनों सलामी बल्लेबाजों, मैथ्यू वेड (8) और जो बर्न्स (8) को अपना शिकार बनाया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया की पारी 244 रनों के स्कोर पर सिमट गई. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली (74) ने सर्वाधिक रन बनाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (4) ने सर्वाधिक विकेट चटकाए.
भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक 'रहस्यमय' रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी टेस्ट मैच की एक पारी में टीम का सबसे पहला और सबसे आखिरी बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए हैं तथा बीच के सभी 9 बल्लेबाजों ने कम से कम 1 बाउंड्री लगाई है. हम इसे 'मिस्टीरियस' रिकॉर्ड इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि फैंस ऐसे रिकॉर्ड से ज़्यादातर अनजान रहते हैं. इसलिए इसे 'रहस्यमय' कहा जा सकता है.
देखिए भारतीय पारी का स्कोरकार्ड :
This is the first time ever in Test cricket, where the first and last batsman scored ducks and all other batsmen of the team scoring at least one boundary in an innings.#AUSvIND pic.twitter.com/TTJ2VzJKvb
गौरतलब है कि डिनर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए थे. स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (16) और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (1) रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह (2) ने दोनों सलामी बल्लेबाजों, मैथ्यू वेड (8) और जो बर्न्स (8) को अपना शिकार बनाया.
भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 'क्रिकेट के भगवान' वाला दर्जा दिया जाता है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों का रिकॉर्ड भी बनाया है. इस मामले में उनके आसपास फिलहाल कोई खिलाड़ी नहीं है. मास्टर ब्लास्टर ने अब से 31 साल पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. सचिन ने 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ गुजरांवाला में अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था.
16 साल के दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का इस मुकाबले में खाता नहीं खुला था. उन्हें पाकिस्तान के दाएं हाथ के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वक़ार युनुस ने वसीम अकरम के हाथों कैच कराकर अपना शिकार बनाया था. सचिन सिर्फ 2 गेंदों का सामना करने के बाद वापस पवेलियन लौट गए थे. टीम इंडिया को इस मैच में पाकिस्तान ने 7 रनों से पराजित किया था.
अपने करियर के शुरूआती मैच में शून्य पर आउट होने वाले इस बल्लेबाज को आज विश्व के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है. उन्होंने 'शून्य' से आगाज़ किया, लेकिन अपने वनडे इंटरनेशनल करियर को 18,426 रन, 49 शतक और 2211 बाउंड्रीज के साथ समाप्त किया. सचिन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इतना ही नहीं वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी सर्वाधिक 34,347 रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं.
सचिन तेंदुलकर के नाम एक कैलेंडर इयर में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 1894 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 8 बार एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक रन बनाए हैं. इसके अलावा 'गॉड ऑफ क्रिकेट' के नाम और भी कई बड़ी उपलब्धियां हैं.
सचिन तेंदुलकर का वनडे क्रिकेट में डेब्यू वाला वीडियो :
setTimeout(function(){var videoHeight = document.body.offsetWidth * (9/16); if(typeof(newsHuntAction) == "undefined"){ adjustedVideoHeight = getNewAdjustedHeight("x7bt7im"); if(adjustedVideoHeight != null) videoHeight = adjustedVideoHeight;} var dmplayer = DM.player(document.getElementById("x7bt7im"), {video: "x7bt7im", height: videoHeight,width: document.body.offsetWidth});embedId.dm.push(dmplayer);dmplayer.addEventListener('playing', dmp); if(typeof(newsHuntAction) == "undefined") setInterval(function(){if(document.getElementById("x7bt7im")) document.getElementById("x7bt7im").style.width = "100%";}, 1000);},1000); function getNewAdjustedHeight(elementId){var calculatedHeight = null;try{var parentPaddingRight =0; var parentPaddingLeft = 0; var parentWidth = document.getElementById(elementId).parentNode.offsetWidth; try{ parentPaddingRight = +window.getComputedStyle(document.getElementById(elementId).parentNode,null).getPropertyValue("padding-right").match(/d+/)[0]; parentPaddingLeft = +window.getComputedStyle(document.getElementById(elementId).parentNode,null).getPropertyValue("padding-left").match(/d+/)[0] } catch(e){"Error in getting parent padding", e};calculatedHeight = (parentWidth - parentPaddingRight - parentPaddingLeft) * (9/16);} catch(e){console.log("Error in calculating adjusted video height", e)} console.log("new height for video is ", calculatedHeight );return calculatedHeight;}

अन्य समाचार