सीएसपी से अवैध तरीके से राशि निकासी का लगाया आरोप



मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र के झंडापुर फुलौत निवासी मुन्नी देवी ने सीएसपी से फर्जी निकासी के लिए थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में पीड़िता मुन्नी देवी ने बताया है कि मेरे लड़के की मृत्यु पानी में डूब जाने के कारण हो गई थी। बच्चे की मृत्यु होने पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा चार लाख सहायता राशि दी गई थी। पांच अप्रैल 2019 को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा फुलौत में खाता संख्या 1008021030060715 में भेजी गई थी। उक्त खाते से सात जून 2019 को सीएसपी सेंटर ओम डिजिटल स्टूडियो से 20 हजार और 24 जून 2019 को 49 हजार की निकासी की गई। शेष तीन लाख 31 हजार रुपये की निकासी मेरे अंगूठे के निशान का दुरुपयोग कर अलग-अलग तिथियों से सीएसपी संचालक द्वारा निकासी कर ली गई। इसकी सूचना मुझे तब मिली जब में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा फुलौत में पैसे निकालने गई। इस दौरान फर्जी अंगूठे का निशान लगाकर चार सीएसपी सेंटर -कोरचक्का, भरतखण्ड, पसराहा खगड़िया सीएसपी , फुलोत सीएसपी, बतुल्लावासा आलमनगर सीएसपी, हारू डुमरा रायस्थान आलमनगर, सीएसपी से अवैध रूप से रुपए निकासी कर लिया गया। इस बाबत आलमनगर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। बताते चलें कि सीएसपी के द्वारा गरीब एवं अनपढ़ लोगों से राशि निकालने का मामला आए दिन सामने आ रही है।
राष्ट्र की उन्नति में मनुष्य का स्वस्थ होना जरूरी : डॉ. रमेशचंद्र यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार