कोरोना वैक्सीन के सुरक्षित भंडारण के लिए 15 डीप फ्रीजर व 11 एलआर की हुई मांग

अररिया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जल्द ही टीकाकरण की प्रकिया जिले में शुरू होने वाली है। प्रथम चरण में टीकाकरण कार्य की सफलता के लिये जिला टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स में सीएस और प्रतिरक्षण पदाधिकारी को सचिव के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। इसी तर्ज पर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स के गठन की प्रक्रिया भी चल रही है। विभिन्न सरकारी विभाग, डेवलपमेंट पार्टनर, सामाजिक संगठन सहित विभिन्न धार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इसी तर्ज पर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया जाना है। इसमें एमओआईसी, सीडीपीओ, बीईओ, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों का संयोजक व अन्य विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में नामित किया गया है।


टीका के रखरखाव के लिए किया जा रहा उन्नत इंतजाम
टीकाकरण को लेकर बड़ी संख्या में कोराना वैक्सीन जिला स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया जायेगा।इसके रखरखाव व इसके सुरक्षित परिवहन को लेकर जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं। डीपीएम स्वास्थ्य रेहान असरफ ने बताया कि इसके लिये लॉजिस्टिक मैनेजमेंट व कोल्ड चैन मैनेजमेंट को दुरूस्त किया जा रहा है। टीका के सुरक्षित भंडारण के लिये डब्ल्यूएचओ के मेपिग के मुताबिक बड़े आकार के 15 डीप फ्रिजर, बड़े आकार के 11 एलआर, व छोटे आकार के 03 आईएलआर की अधियाचना केंद्र सरकार को भेजी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में चिन्हित लोगों को टीका लगाने के लिये 700 टीकाकर्मी को लगाया जायेगा। सौ लोगों के टीकाकरण के लिये एक टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जायेगा। लोगों की संख्या इससे अधिक होने पर दूसरे सत्र का आयोजन किया जायेगा।
प्रथम चरण में स्वास्थ्य व आईसीडीएस कर्मियों का होगा टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण में सभी सरकारी व निजी चिकित्सा संस्सानों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ आइसीडीएस कर्मियों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य है। इसके लिए कर्मियों का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है। इसके मुताबिक प्रथम चरण में लगभग दस हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। जिला एमएनई सभ्यसांची पंडित ने बताया कि प्रथम चरण में टीकाकरण के लिये लगभग 10 हजार लोगों का डाटा बेस तैयार है। इसमें 5813 स्वास्थ्य कर्मी व शेष आईसीडीएस के कर्मी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में कोरोना वारियर्स में शामिल पुलिस कर्मी व अन्य सेवाओं में शामिल कर्मियों को टीका लगाया जायेगा वही टीकाकरण के तीसरे चरण में आम लोगों के टीकाकरण की योजना है।
संक्रमण के 02 नये मामलों के साथ 52 एक्टिव मरीज
बीते 24 घंटे के दौरान जिले में कोरोना संक्रमण के दो नये मामले सामने आये हैं। इस तरह जिले में अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 6874 हो गयी है।इसमें 6803 लोग संक्रमण की चपेट से मुक्त होकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमण 52 एक्टिव मामले हैं। इसमें 51 होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं तो 01 का इलाज फारबिसगंज डाइट सेंटर में बनाये गये विशेष कोरोना केयर हॉस्पिटल में चल रहा है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार