India vs Australia Pink Ball Test Match Live Score: 36 रन पर सिमटी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 75 रन

India (IND) vs Australia (AUS) Pink Ball Test Match Live Score: 90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (14 रन) और जो बर्न्स (0 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 75 रन और बनाने हैं.

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 75 रनPosted by :- Tarun Vermaटीम इंडिया दूसरी पारी में 9 विकेट गंवाकर 36 रन ही बना सकी. आखिर में मोहम्मद शमी चोटिल होकर रिटायर हुए. ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए 90 रन का टारगेट है. 90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (14 रन) और जो बर्न्स (0 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 75 रन और बनाने हैं. 
11:15 AM (31 मिनट पहले)टेस्ट में भारत का दूसरा न्यूनतम स्कोरPosted by :- Tarun Vermaभारतीय टीम का 36 रन टेस्ट की एक पारी में अब तक का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले भारतीय टीम ने 46 साल पहले सबसे कम स्कोर 42 रन बनाया था. यह इंग्लैंड के खिलाफ लॉ‌र्ड्स में 1974 में बनाया था. टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकाड़ा पार नहीं कर पाया. अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए, जबकि विहारी 8 रन बनाने में कामयाब रहे. पुजारा, रहाणे और अश्विन खाता भी नहीं खोल पाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने सिर्फ 8 रन खर्च कर 5 विकेट लिए, जबकि कमिंस 21 रन देकर चार विकेट लेने में कामयाब रहे.
11:07 AM (39 मिनट पहले)भारत की पारी 36/9 पर खत्मPosted by :- Tarun Vermaऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम 90 मिनट में सिमट गई. टीम इंडिया दूसरी पारी में 9 विकेट गंवाकर 36 रन ही बना सकी. आखिर में मोहम्मद शमी चोटिल होकर रिटायर हुए. ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए 90 रन का टारगेट है. मेजबान टीम के जोश हेजलवुड ने 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए. तीसरे दिन भारतीय टीम ने एक विकेट पर 9 रन से आगे खेलना शुरू किया. इसके बाद टीम ने 10 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए.
10:53 AM (53 मिनट पहले)31 रन पर गिरे 9 विकेटPosted by :- Tarun Vermaटेस्ट क्रिकेट में भारत अपने इस फॉर्मेट में अब तक के सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने की कगार पर है. भारत के 31 रन पर 9 विकेट गिर चुके हैं. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. हेजलवुड ने 5 और कमिंस ने 4 विकेट झटके. टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने की बात करें तो यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. 1955 में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 26 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका का नंबर आता है जो टेस्ट क्रिकेट में 30, 35, 36 रनों का ऑलआउट हो चुकी है. 
10:45 AM (एक घंटा पहले)भारत के 26 रन पर गिरे 8 विकेटPosted by :- Tarun Vermaऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर जारी है. जोश हेजलवुड ने ऋद्धिमान साहा (4) और रविचंद्रन अश्विन (0) को आउट कर भारत के 26 रन पर 8 विकेट गिरा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की कुल बढ़त 79 रनों की हो गई है.
10:31 AM (एक घंटा पहले)17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 24/6Posted by :- Tarun Verma17 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 24 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. ऋद्धिमान साहा (4 रन) और हनुमा विहारी (1 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बढ़त 77 रनों की हो गई है. (पैट कमिंस - 4 विकेट, जोश हेजलवुड - 2 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स-  1. पृथ्वी शॉ - बोल्ड पैट कमिंस - 4 रन, 2. जसप्रीत बुमराह - कॉट एंड बोल्ड पैट कमिंस- 2 रन, 3. चेतेश्वर पुजारा - कैच पेन बो. कमिंस- 0 रन, 4. मयंक अग्रवाल - कैच पेन बो. हेजलवुड - 9 रन, 5. अजिंक्य रहाणे - कैच पेन बो. हेजलवुड - 0 रन, 6. विराट कोहली - कैच ग्रीन बो. कमिंस - 0 रन.
10:25 AM (एक घंटा पहले)15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 19/6Posted by :- Tarun Verma15 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 19 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. ऋद्धिमान साहा (0 रन) और हनुमा विहारी (0 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बढ़त 72 रनों की हो गई है. (पैट कमिंस - 4 विकेट, जोश हेजलवुड - 2 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स-  1. पृथ्वी शॉ - बोल्ड पैट कमिंस - 4 रन, 2. जसप्रीत बुमराह - कॉट एंड बोल्ड पैट कमिंस- 2 रन, 3. चेतेश्वर पुजारा - कैच पेन बो. कमिंस- 0 रन, 4. मयंक अग्रवाल - कैच पेन बो. हेजलवुड - 9 रन, 5. अजिंक्य रहाणे - कैच पेन बो. हेजलवुड - 0 रन, 6. विराट कोहली - कैच ग्रीन बो. कमिंस - 0 रन.
10:16 AM (एक घंटा पहले)19 रन पर भारत के 6 विकेट गिरेPosted by :- Tarun Verma19 रन के स्कोर पर भारत के 6 विकेट गिर चुके हैं. पैट कमिंस ने कप्तान विराट कोहली को आउट कर भारत का छठा विकेट गिराया. पैट कमिंस की गेंद पर विराट कोहली कैमरन ग्रीन को कैच थमा कर आउट हो गए. विराट कोहली 4 रन बनाकर आउट हुए.
10:10 AM (एक घंटा पहले)15 रन पर भारत की आधी टीम लौटीPosted 

अन्य समाचार