ऑस्ट्रेलिया ने दी टीम इंडिया को करारी शिकस्त, भारत ने दूसरी पारी में बनाए थे सिर्फ 36 रन

एडीलेड, 19 दिसंबर (भाषा) । ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले दिन रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही आठ विकेट से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी।

10 जनपथ में कांग्रेस की शनिवार को अहम बैठक, सोनिया ने नाराज नेताओं ...
भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 36 रन पर आउट हो गयी। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को 90 रन का लक्ष्य मिला। उसने दो विकेट पर 93 रन बनाकर जीत दर्ज की।
दिल्ली दंगों के मामले में अदालत ने एक व्यक्ति को जमानत दी
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 244 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 191 रन बनाये थे। वहीं बर्न्स ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को पहले टेस्ट में मात दी है। एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई ने टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। बर्न्स 51 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया को बेहद आसानी से जीत दिला दी। भारतीय टीम के लिए यह हालिया समय की सबसे करारी हार है।
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी
मैथ्यू वेड रन आउट 33
जो बर्न्स नाबाद 51
मार्नस लाबुशेन का अग्रवाल बो अश्विन 06
स्टीवन स्मिथ नाबाद 01
अतिरिक्त 02
कुल (21 ओवर में, दो विकेट पर) 93
विकेट पतन : 1-70, 2-82
गेंदबाजी
उमेश यादव 8-1-49-0
बुमराह 7-1-27-0
अश्विन 6-1-16-1

अन्य समाचार