INDvAUS: टीम इंडिया की करारी हार के बाद ट्वीटर पर जानिए क्यूं ट्रेंड हो रहे हैं रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है। टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन ही बना पाई जिसके बाद से ही ट्विटर पर टीम की आलोचना हो रही है। मैच समाप्त होने के बाद अचानक ही ट्विटर पर रोहित शर्मा ट्रेंड करने लगे। लोगों ने ट्विटर पर रोहित को लेकर मजेदार मीम्स शेयर किया।

INDvAUS: ऐसे मौके जब टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों ने किया सरेंडर
रोहित शर्मा चोट के कारण पहले वनडे और टी20 सीरीज में टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे। बीसीसीआई की अनुमति के बाद रोहित फिलहाल ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। लेकिन वहां के नियमों के अनुसार रोहित को 14 दिन का क्वारंटीन पीरीयड पूरा करना होगा। रोहित का क्वारंटीन पीरीयड दूसरे टेस्ट मैच में पूरा होगा। इसलिए हिट मैन उस मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। क्वारंटीन पीरीयड करने के बाद रोहित शर्मा का मेडिकल टेस्ट होगा। जिसके बाद ही वह टीम का हिस्सा हो पाएंगे।
भारत के वीरो तुम सब बूढ़े हो गए हो ...@ICC @RaviShastriOfc @imVkohli @mayankcricket @cheteshwar1 @ashwinravi99 अब कोहली को कप्तानी से हटा देना चाहिएऔर @ImRo45 को कप्तानी दे देना चाहिए.#INDvsAUSTest pic.twitter.com/LPiTZzqvHJ
- अवधेश साहनी##एक कदम हिंदुत्वा की ऒर..??..? (@SahaneeAwadhesh)
भारत के वीरो तुम सब बूढ़े हो गए हो .....@ICC @RaviShastriOfc @imVkohli @mayankcricket @cheteshwar1 @ashwinravi99 अब कोहली को कप्तानी से हटा देना चाहिएऔर @ImRo45 को कप्तानी दे देना चाहिए...#INDvsAUSTest pic.twitter.com/LPiTZzqvHJ

who is the Best captain everLet's settle this Guys? #Kohli ? #Rohit #RohitSharma #ViratKohli #viratkholi #TeamIndia #AUSvsIND pic.twitter.com/HpOKDS9BjI
- PRANEETH GANGAVARAM (@Chowdary212)
who is the Best captain ever Let's settle this Guys ? #Kohli? #Rohit #RohitSharma#ViratKohli #viratkholi #TeamIndia #AUSvsIND pic.twitter.com/HpOKDS9BjI

टीम के बचाव में आए कप्तान कोहली, बोले- तिल का ताड़ मत बनाइए
इधल ट्विटर पर टीम की करारी हार के बाद लोगों ने रोहित को दूसरे टेस्ट मैच में ही मौका दिए जाने की बात कहने लगे। कई यूजर ने तो रोहित को टेस्ट टीम की कप्तान भी सौंपने को कहा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया सीरीज का दूसरा मैच जीतना चाहेगी। 2018-19 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इतिहास रचते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम किया था।

अन्य समाचार