भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट, टीम इंडिया की शर्मनाक हार, 88 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है

स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खत्म हो चुका है जो कि डे नाइट टेस्ट मैच था और पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है डे नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया था और गेंदबाजों ने अच्छा कमबैक कराया था, भारतीय टीम ने पहली पारी में 53 रन की बड़ी बढ़त भी हासिल की थी लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने बहुत ज्यादा नहीं निराश किया, और उनकी शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली।

डे नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने 244 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रन पर सिमट गई थी और फिर उसके बाद भारतीय टीम को पहली पारी में 53 रन की बढ़त मिली थी जिसके बाद टीम इंडिया ने खेलना शुरू किया था, लेकिन तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो दूसरी पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाजों से भारतीय फैंस को बड़ी उम्मीद थी लेकिन उसके उलट भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया, और टीम इंडिया दूसरी पारी में 36 रन पर ही ढेर हो गई टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका जिसके चलते टीम इंडिया दूसरी पारी में बड़ा टारगेट सेट करने में नाकाम रही, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 90 रन का टारगेट रखा था जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आसानी से दो विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की।
36 रन पर टीम इंडिया की दूसरी पारी ढेर
दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों में पृथ्वी शॉ 4 रन बनाकर आउट हुए मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर आउट हुए जसप्रीत बुमराह 2 रन बनाकर आउट हुए चेतेश्वर पुजारा खाता भी नहीं खोल सके कप्तान विराट कोहली 4 रन बनाकर आउट हुए अजिंक्य रहाणे का भी खाता नहीं खुला हनुमा विहारी 8 रन बनाकर आउट हुए रिद्धिमान साहा 4 रन बनाकर आउट हुए अश्विन का भी खाता नहीं खुला और इस तरह से पूरी टीम 36 रन पर ही ढेर हो गई।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने कमाल की गेंदबाजी की जोश हेजलवुड ने जहां 5 विकेट अकेले ही हासिल कर लिए और महज 5 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 3 मेडन ओवर डाले और 8 रन खर्च किए तो वहीं पैट कमिंस ने 10.2 ओवर की गेंदबाजी में 4 ओवर मेडन फेंके 21 रन खर्च किए और 4 विकेट हासिल किए इस तरह से टीम इंडिया को 8 विकेट से पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा।
88 साल में पहली बार हुआ ऐसा
टीम इंडिया टेस्ट मैच की दूसरी पारी में महज 36 रन पर ढेर हो गई भारत का यह 88 सालों के टेस्ट इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर है, भारत का सबसे पहले न्यूनतम स्कोर 42 रन था जो साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में बनाया गया था टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम पर है जिसने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 26 रन बनाए थे।
Manoj Singh Baghel December 19, 2020 2 minutes read

अन्य समाचार