अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत

औरंगाबाद। बारुण थाना के जीटी रोड टेंगरा गांव के पास ट्रैक्टर से कुचलकर 45 वर्षीय लाल बहादुर सिंह की मौत रविवार को हो गई। मृतक नगरीकला खुर्द थाना के अजनिया गांव का निवासी था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि लाल बहादुर सिंह टेंगरा सब्जी खरीदने आया था। सब्जी लेकर घर जा रहा था। तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे स्वजनों का रोते बुरा हाल था। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है। हालांकि घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। जिसे पुलिस के द्वारा जब्त करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इधर देव थाना मुख्यालय निवासी सब्जी व्यवसायी रामकुमार की मौत शनिवार की रात इलाज के दौरान वाराणसी में हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सब्जी व्यवसायी 14 दिसम्बर को देव मोड़ के पास टेंपो पर सवार होकर जा रहे थे। तभी अज्ञात पिकअप वैन ने टेंपो में टक्कर मार दी। जिसमें रामकुमार के अलावे एक अन्य लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद स्वजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए थे। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया था। लेकिन शनिवार की रात इलाज के दौरान वाराणसी में उसकी मौत हो गई। इधर रविवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार