कोहली नंबर-2 और स्मिथ टॉप पर रहते साल खत्म करेंगे, अश्विन टॉप-10 में अकेले स्पिनर



ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 74 रन की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को 2 पॉइंट का फायदा हुआ। वे दूसरे नंबर पर बरकरार हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 74 रन की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को 2 पॉइंट का फायदा हुआ। वे दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। उनसे सिर्फ 3 पॉइंट ज्यादा के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ टॉप पर काबिज हैं।
गेंदबाजों की टॉप-10 लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन अकेले स्पिनर हैं। वे 777 पॉइंट के साथ 9वें नंबर पर काबिज हैं। उनके अलावा सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही टॉप-10 में काबिज दूसरे भारतीय हैं। बुमराह 10वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस 910 पॉइंट के साथ टॉप पर हैं।
रहाणे टॉप-10 से बाहर, पुजारा को भी नुकसानऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने के लिए जूझते दिखे अजिंक्य रहाणे टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। वे एक पायदान नीचे 11वें नंबर पर पहुंच गए। उन्हें न्यूजीलैंड के टॉम लाथम ने रिप्लेस किया। कोहली के बाद चेतेश्वर पुजारा दूसरे भारतीय हैं, जो टॉप-10 में काबिज हैं। पुजारा को भी एक पायदान का नुकसान हुआ और वे 8वें नंबर पर फिसल गए।
रैंकिंगबैट्समैनदेशपॉइंट1स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया9012विराट कोहलीभारत8883केन विलियम्सनन्यूजीलैंड8774मार्नस लाबुशानेऑस्ट्रेलिया8395बाबर आजमपाकिस्तान7976डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया7857बेन स्टोक्सइंग्लैंड7608चेतेश्वर पुजाराभारत7559जो रूटइंग्लैंड73810टॉम लाथमन्यूजीलैंड724
लाबुशाने, टिम पेन और बर्न्स को सबसे ज्यादा फायदाऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और टॉप ऑर्डर बैट्समैन मार्नस लाबुशाने को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। दोनों अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 47 और 6 रन बनाने वाले लाबुशाने नंबर-4 पर पहुंच गए। वहीं, टिम पेन 592 पॉइंट के साथ 33वें नंबर पर काबिज हैं। डे-नाइट टेस्ट में नाबाद 51 रन बनाने वाले जो बर्न्स 541 अंक के साथ 48वें नंबर पर पहुंच गए।
रैंकिंगबॉलरदेशपॉइंट1पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया9102स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड8453नील वेगनरन्यूजीलैंड8404टिम साउदीन्यूजीलैंड8255जोश हेजलवुडऑस्ट्रेलिया8056कगिसो रबाडासाउथ अफ्रीका8027मिचेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया8008जेम्स एंडरसनइंग्लैंड7819रविचंद्रन अश्विनभारत77710जसप्रीत बुमराहभारत753
टॉप-10 ऑलराउंडर्स में दो भारतीयऑलराउंडर्स की टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 में दो भारतीय रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ही शामिल हैं। 389 पॉइंट के साथ जडेजा तीसरे और अश्विन 280 अंक के साथ छठवें नंबर पर काबिज हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले बेन स्टोक टॉप पर हैं।
रैंकिंगऑलराउंडरदेशपॉइंट1बेन स्टोक्सइंग्लैंड4462जेसन होल्डरवेस्टइंडीज4233रविंद्र जडेजाभारत3894शाकिब अल हसनबांग्लादेश3665मिचेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया3016रविचंद्रन अश्विनभारत2807कॉलिन डी ग्रैंडहोमन्यूजीलैंड2698क्रिस वोक्सइंग्लैंड2699पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया25710स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड222

अन्य समाचार