ICC Test Ranking: स्टीव स्मिथ के करीब पहुंचे विराट कोहली, रहाणे टॉप 10 से बाहर

The International Cricket Council (ICC) ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में विराट कोहली को कुल 74 अंक मिले हैं। पहले टेस्ट मैच में कोहली को 2 अंक मिले जिसकी बदौलत वह टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 3 अंक हासिल करके टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर बने हुए हैं। स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं जोकि टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल हैं। 777 अंको के साथ अश्विन 9वें पायदान पर हैं। उनके अलावा जसप्रीत बुमरा दूसरे गेंदबाज हैं जोकि टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 910 अंकों के साथ पहले पायदान पर हैं।

अजिंक्या रहाणे जोकि पहले टेस्ट में रनों के लिए जूझते नजर आए वह अब टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। रहाणे अब 11 वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनकी जगह न्यूजीलैंड के टॉम लाथम 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। चेतेश्वर पुजारा 8वें पायदान पर हैं। लाबुशाने 4 नंबर पहुंच गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन 33वें स्थान पर हैं और जो बर्न्स 48वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर की बात करें तो भारत के सिर्फ दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो टॉप 10 में शामिल हैं। टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन शामिल हैं। जडेजा 389 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं, जबकि अश्विन 280 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स नंबर वन टेस्ट आलराउंडर खिलाड़ी हैं।
आईसीसी रैंकिंग, टेस्ट टीम
1- ऑस्ट्रेलिया
2- न्यूजीलैंड
3- भारत
4- इंग्लैंड- 4326 अंक
5-श्रीलंका
6- दक्षिण अफ्रीका
7- पाकिस्तान
8- वेस्ट इंडीज
9- बांग्लादेश
10- जिम्बाब्वे
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग- बल्लेबाज
1- स्टीव स्मिथ
2- विराट कोहली
3- केन विलियम्सन
4- मार्नस लाबुशाने
5- बाबर आजम
6- डेविड वार्नर
7- बेन स्टोक्स
8- चेतेश्वर पुजारा
9- जो रूट
10- टॉम लैथम
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग- गेंदबाज
1- पैक कमिंस
2- स्टुअर्ट ब्रॉड
3- नील वैगनर
4- टिम साउदी
5- जॉश हेजलवुड
6- कैगिसो रबाडा
7- मिचेल स्टार्क
8- जेम्स एंडर्सन
9- रविचंद्रन अश्विन
10- जसप्रीत बुमरा
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग- ऑलराउंडर
1- बेन स्टोक्स
2- जेसन होल्डर
3- रवींद्र जडेजा
4- शाकिब अल हसन
5- मिचेल स्टार्क
6- रविंचंद्रन अश्विन
7- कोलिन डी ग्रैंडहोम
7- क्रिस वोक्स
9- पैट कमिंस
10- स्टुअर्ट ब्रॉड
इसे भी पढ़ें- India Vs Australia: युवा खिलाड़ियों से इस बात से नाखुश हैं पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर

अन्य समाचार