2020 में भी नगरवासियों को नहीं मिल पाया शुद्ध पेयजल

सहरसा। सिमरीबख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र में साढ़े चार वर्षों से अधिक समय तक पेयजल आपूर्ति के लिए चलाई गई योजना के बावजूद इस वर्ष भी नगर के लोगों को स्वच्छ पेजयल नहीं मिल पाया। बिहार राज्य जल पर्षद द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के हटिया गाछी में एवं रानीबाग कोसी प्रोजेक्ट में पानी टंकी टावर एवं यंत्र का कार्य पूरा करा लिया गया लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र के 15 वार्डों के एक भी घर में एक बूंद पानी नहीं टपक सका। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के छह हजार नगरवासी के घर में नल से जल पहुंचाने के लिए 16 किलोमीटर पाइपलाइन बिछया गया। लेकिन कनेक्शन करने में संवेदक लापरवाह बना हुआ है.


---
आठ करोड़ 19 लाख मिली थी राशि
----
नगर विकास विभाग ने नगर पंचायत सिमरी ब़िख्तयारपुर में शुद्ध पानी सप्लाई के लिये आठ करोड़ 19 लाख 30 हजार रुपए निर्गत किया था। बिहार राज्य जल पर्षद के द्वारा पानी के टंकी एवं पाइप बिछाने सहित पानी सप्लाई का टेंडर निकाला गया था। नालंदा इंडिकॉम प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर के द्वारा सिमरी ब़िख्तयारपुर का कार्य शुरू किया गया। लेकिन अभी तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति संभव नहीं हो पाया है. जबकि नगर पंचायत द्वारा कुल 8 करोड़ 19 लाख 30 हजार 600 रुपये दिया भुगतान कर दिया गया है.
-----
इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष रौशन आरा एवं उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की ने बताया की पानी सप्लाई में नगर पंचायत की कोई भूमिका नहीं है. नगर पंचायत सिर्फ राशि देने का काम करती है. विभाग द्वारा आठ करोड़ एवं दो करोड़ से ज्यादा राशि निर्गत किया जा चुका है. मालूम हो कि अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर नगर सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में 20 से 25 फीट की गहराई में पानी निकलने लगता है.
-----
पेट की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं लोग
----
सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अत्यधिक मात्रा वाले आयरन युक्त जल के उपयोग से हीमोग्लोबिन कमी की संभावना बढ़ जाती है. निश्चित मात्रा में आयरण लाभदायक होता है. प्रत्येक महिला एवं पुरुष को प्रतिदिन 10 मिलीग्राम की आवश्यकता होती है जो भोजन के विभिन्न पोषक तत्वों से प्राप्त होता है. वहीं पांच प्रतिशत आयरन पानी से मिलता है. इससे पेट संबंधी बीमारी हो सकती है.
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार