टी-20 क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे अधिक रन

वर्ष 2020 अब खत्म होने को है। यह वर्ष कोविड-19 वायरस महामारी की वजह से क्रिकेट जगत के लिए सुखद नहीं रहा है। Covid-19 महामारी की वजह से सभी टीमें क्रिकेट के मैदान से दूर रहीं। आधा वर्ष बीत जाने के बाद जुलाई में बॉयो बबल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुई टेस्ट सीरीज से क्रिकेट की वापसी हुई। यदि टी-20 क्रिकेट की बात करें तो इस वर्ष यूएई में भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) खेला गया। इस वर्ष टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल छाए रहे। पढ़िए इस वर्ष टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन वाले खिलाड़ियों के बारे में । केएल राहुल (रन-404, पारी-10, औसत-44.88) : भारतीय टीम के उप कैप्टन केएल राहुल इस वर्ष क्रिकेट के इस छोटे फार्मेट में सबसे पास बल्लेबाज रहे । टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में राहुल ने इस वर्ष चार फिफ्टी की बदौलत 404 रन बनाए । आईपीएल में भी उन्होंने बहुत बढ़िया प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक 604 रन बनाए । डेविड मलान (रन-397, पारी-10, औसत-49.62): इंग्लैंड के 33 वर्षीय खिलाड़ी डेविड मलान भले ही युवा ना हो लेकिन इस बल्लेबाज ने विरोधी टीमों का छक्का छुड़ा दिया है । उन्होंने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के सामने बेजोड़ प्रदर्शन किया । इस वर्ष उन्होंने चार अर्धशतकों की बदौलत करीब 50 की औसत से 397 रन जोड़े । मोहम्मद हफीज (रन-374, पारी-7, औसत-93.5): पाक की टीम भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हो लेकिन मोहम्मद हफीज लगातार अपने खेल में सुधार ला रहे हैं । 40 वर्ष के हो चुके हफीज ने इस वर्ष जबरदस्त प्रदर्शन किया । न्यूजीलैंड के विरूद्ध उन्होंने हाल में ही 99 रनों की नाबाद पारी खेली है । इस वर्ष टॉप 10 बल्लेबाजों में उनका औसत सबसे अधिक है । वह कैलेंडर साल में 374 रन बनाकर तीसरे जगह पर है । कामरान खान (रन-335, पारी-7, औसत-47.85): कतर के इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने भले ही शीर्ष टीमों के विरूद्ध मुकाबला नहीं खेला है लेकिन उनका प्रदर्शन शानदा रहा । दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने कोविड-19 महामारी से पहले फरवरी महीने में लगातार 46, 54, 88, 23, 86 और 43 के स्कोर का बनाया था । जॉनी बेयरस्टो (रन-329, पारी-11, औसत-36.22): जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाजों में से एक है । 31 वर्षीय इस विकेटकीप बल्लेबाज ने इस वर्ष 11 पारियों में 329 रन जड़े हैं । इसके अतिरिक्त बेयरस्टो आईपीएल में भी वह सबसे पास बल्लेबाजों में शामिल हैं । सनराइजर्स हैदराबाद के इस ओपनर ने डेविड वार्नर के साथ बहुत बढ़िया जोड़ी बनाई हुई है । टिम सीफर्ट ( रन-317, पारी-9, औसत-52.83): न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज सीफर्ट ने हिंदुस्तान के विरूद्ध वर्ष 2019 में डेब्यू किया और तब से वह टी-20 में कीवी टीम का अहम भाग बन गए है । उन्होंने 9 पारियों में करीब 53 की औसत से 317 रन जुटाए हैं । इसी महीने उन्होंने पाक के विरूद्ध लगातार दो फिफ्टी भी जड़ी है । 52 के स्वस्थ औसत के साथ 317 का हिसाब लगाया है . विराट कोहली (रन-295, पारी-9, औसत-36.87): हिंदुस्तान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली भी लॉकडाउन से प्रभावित हुए और आईपीएल प्रारम्भ होने पर यह उनके प्रदर्शन में दिखा । हालांकि टी-20 इंटरनेशनल में वह हिंदुस्तान की ओर से केएल राहुल के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं । जोस बटलर (रन-291 रन, पारी-8, औसत-48.50): पिछले पांच वर्षों में इंग्लैंड की टीम ने वनडे और टी-20 क्रिकेट में बेजोड़ प्रदर्शन किया है । इसमें विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर का भी सहयोग है । यह विकेटकीपर बल्लेबाज ओपनिंग करने के साथ ही किसी भी क्रम पर खेल सकता है । कई बार वह टीम के लिए फिनिशर की किरदार निभाते नजर हुए आए हैं । रैसी वान डेर डुसैन (रन-288, पारी-9, औसत-48.00): दक्षिण अफ्रीकी टीम में क्विंटन डी कॉक और फॉफ डु प्लेसिस के साथ डुसैन एक जरूरी खिलाड़ी है । उन्हें टीम में एबी डिविलियर्स के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है । उन्होंने इस वर्ष टी-20 में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे अधिक रन बनाए हैं । क्विंटन डी कॉक (रन-285, पारी-9, औसत-31.66): दक्षिण अफ्रीका के कैप्टन क्विंटन डी कॉक सफेद गेंद से आक्रामक खिलाड़ियों में से एक हैं । वह अपनी टीम के अतिरिक्त आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी सलामी बल्लेबाजी करते हैं । इसी वर्ष उन्हें टेस्ट टीम की भी कप्तानी दी गई है ।


अन्य समाचार