न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद पाकिस्तान के बॉलिंग कोच वकार यूनिस लौटेंगे स्वदेश, जानिए वजह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को घोषणा की कि बॉलिंग कोच वकार यूनिस न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद स्वदेश लौटेंगे, जिससे कि अपने परिवार के साथ समय बिता सकें। यह 49 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम से जुड़ेगा, जिसका पहला टेस्ट 26 जनवरी से कराची में खेला जाएगा।

टीम इंडिया की हार पर विराट-अनुष्का की ट्रोलिंग पर भड़के प्रज्ञान ओझा
पीसीबी ने कहा, 'वकार ने टीम मैनेजमेंट से गुजारिश की थी कि उन्हें छुट्टी दी जाए, जिससे कि वह लाहौर में अपने परिवर के साथ एक्स्ट्रा समय बिता सकें। इसके बाद वह 17 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी लौटेंगे।' पाकिस्तान को न्यूजीलैंड में पहला टेस्ट 26 दिसंबर से जबकि दूसरा टेस्ट 2 जनवरी से क्रम से माउंट मोनगानुई और क्राइस्टचर्च में खेलना है।
सिडनी में बढ़े कोविड-19 केस, 3rd टेस्ट के वेन्यू में हो सकता है बदलाव
Waqar Younis to miss second Test
More: https://t.co/TaTVtFriw6 #NZvPAK pic.twitter.com/CmWRGtlFCd
- PCB Media (@TheRealPCBMedia)
Waqar Younis to miss second TestMore: https://t.co/TaTVtFriw6#NZvPAK pic.twitter.com/CmWRGtlFCd

पाकिस्तान के मैनेजर मंसूर राणा ने कहा, 'इस बात पर ध्यान देते हुए कि वकार जून से अपने परिवार से नहीं मिले हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमारी घरेलू सीरीज 14 फरवरी तक खत्म नहीं होगी, हमने उन्हें जल्द स्वदेश लौटने की स्वीकृति दे दी है जिससे कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कुछ समय बिता सकें।'

अन्य समाचार