कालाबाजारी के अनाज जब्त मामले में दो दिन बाद भी नहीं हुआ मामला दर्ज

अररिया। नरपतगंज प्रखंड फरही पंचायत के कुंडीलपुर गांव के समीप बीते रविवार को फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता के ट्रैक्टर पर लदा 50 बोरी अरवा चावल जब्त मामले में दो दिन बाद भी प्राथमिकी की गई है। जबकि एसडीओ के निर्देश पर टीम गठित कर कालाबाजारी के शंका पर फरही के डीलर भरत सिंह का गोदाम को सील कर दिया गया था। सील करने के दौरान नरपतगंज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धनेश्वर कुमार, बीसीओ नरपतगंज सुनील कुमार सिंह ,फारबिसगंज सीआई प्रमोद सिंह सहित नरपतगंज थाना से मौजूद पुलिसकर्मी के मौजूदगी में गोदाम को सील कर दिया गया था। जिसके बाद ट्रैक्टर सहित खाद्यान्न को जब्त कर थाना लाया गया लेकिन मंगलवार दोपहर तक कालाबाजारी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया गया है। जबकि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धनेश्वर कुमार के द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानदार भरत सिंह का गोदाम को खोल दिया। ज्ञातव्य हो कि ट्रैक्टर व ट्रेलर फरही निवासी रामकुमार गुप्ता का बताया जा रहा है। वहीं इस खाद्यान्न को कालाबाजारी के नियत से जन वितरण प्रणाली के दुकान से खरीद कर उसे बेचने के


लिए ले जाया जा रहा था कि गुप्त सूचना पर एसडीओ के निर्देश पर ट्रैक्टर ट्रेलर सहित खाद्यान्न को जब्त किया गया था। नरपतगंज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि एसडीओ के निर्देश पर जांच के दौरान डीलर का मशीन सही मिलने पर उसका गोदाम को खोल दिया गया है। वहीं कालाबाजारी मामले में ट्रैक्टर ट्रेलर सहित उनके मालिक एवं अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को डीलर के गोदाम का जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने एवं कार्रवाई के निर्देश दिया गया है अब तक रिपोर्ट समर्पित नहीं किया गया। इस मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के मायने इसका भी बात सामने आ रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात फारबिसगंज के एक गुप्त जगह पर मैनेज का खेल किया गया है। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों का नजर अब वरीय अधिकारी पर टिकी हुई है की कालाबाजारी करने वाले जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर कार्रवाई होगी या नहीं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार