सिफर्ट और साउदी करियर बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे, कोहली 7वें और राहुल तीसरे स्थान पर, टॉप-10 में कोई भारतीय बॉलर नहीं

न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट (बाएं) बल्लेबाजों की रैंकिंग में 9वें और टिम साउदी बॉलर्स की रैंकिंग में 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा टी-20 रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली की रैंकिंग में एक स्थान का सुधार हुआ है। वे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 8वें स्थान से उठकर 7वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं, लोकेश राहुल तीसरे पायदान पर काबिज हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका। वहीं, न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट और टिम साउदी ने अपना बेस्ट रैंकिंग हासिल किया।
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रैंकिंग जारी
ICC ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद रैंकिंग जारी की। टिम सिफर्ट ने सीरीज के 3 मैचों में 88 की औसत से 176 रन बनाए। उन्होंने 24 स्थान की छलांग लगाते हुए करियर बेस्ट 9वीं रैंकिंग हासिल की। वहीं, तेज गेंदबाज साउदी ने सीरीज में 6 विकेट लिए। उन्होंने 6 स्थान की छलांग लगाई और 7वां रैंक हासिल किया।
ICC द्वारा जारी टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 बैट्समैन
रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स 1 डेविड मलान इंग्लैंड 915 2 बाबर आजम पाकिस्तान 820 3 लोकेश राहुल भारत 816 4 एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 808 5 रसी वान डर डसेन दक्षिण अफ्रीका 744 6 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 701 7 विराट कोहली भारत 697 8 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 695 9 टिम सिफर्ट न्यूजीलैंड 685 10 हजरतुल्लाह ज़ज़ई अफगानिस्तान 676
कॉलिन मुनरो को 2 स्थान का हुआ नुकसान
न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो को 2 स्थान का नुकसान हुआ। वे 6वें से 8वें स्थान पर लुढ़क गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में दिखे ग्लेन मैक्सवेल बैट्समैन की लिस्ट में 6वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, अफगानिस्तान के हजरातुल्लाह ज़ज़ई ने 10वां स्थान हासिल किया।
मलान पहले और बाबर दूसरे स्थान पर काबिज
बल्लेबाजों में इंग्लैंड के डेविड मलान पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 871 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। भारत के रोहित शर्मा टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। वे फिलहाल 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
टॉप-10 में भारत का कोई भी गेंदबाज नहीं
बॉलर्स की टी-20 रैंकिंग में भारत का कोई भी गेंदबाज टॉप-10 में नहीं है। न्यूजीलैंड के टिम साउदी और क्रिस जॉर्डन को फायदा मिला। साउदी 9वें और जॉर्डन 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
ICC द्वारा जारी टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 बॉलर्स
रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स 1 राशिद खान अफगानिस्तान 736 2 मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान 730 3 आदिल रशीद इंग्लैंड 700 4 एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया 685 5 तबरैज शम्सी दक्षिण अफ्रीका 680 6 एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया 664 7 टिम साउदी न्यूजीलैंड 636 8 शेल्डन कॉटरेल वेस्टइंडीज 634 9 मिचेल सेंटनर न्यूजीलैंड 628 10 क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड 618
बॉलर्स में अफगानिस्तान के गेंदबाज टॉप-2 पर काबिज
अफगानिस्तान के राशिद खान और मुजीब उर रहमान टॉप-2 पर काबिज हैं। मुजाबी (730) और राशिद (736) के बीच सिर्फ 6 पॉइंट्स का फर्क है। वहीं, तीसरे नंबर पर मौजूद आदिल और मुजीब के बीच 30 पॉइंट्स का फर्क है।
ऑलराउंडर्स की लिस्ट में नबी टॉप पर
टी-20 में ऑलराउंडर्स की लिस्ट में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 294 पॉइंट्स के साथ पहले पोजिशन पर हैं। वहीं, बांग्लादेश के शाकिब 268 पॉइंट्स और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल 225 पॉइंट्स के साथ तीसरे पोजिशन पर हैं। स्कॉटलैंड के रिचर्ड बेरिंग्टन चौथे और जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स 5वें स्थान पर हैं। भारत का कोई भी ऑलराउंडर टॉप-10 में नहीं है।
ICC द्वारा जारी टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 ऑलराउंडर्स
रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स 1 मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 294 2 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 268 3 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 225 4 रिचर्ड बेरिंग्टन स्कॉटलैंड 194 5 सीन विलियम्स जिम्बाब्वे 190 6 गैरेथ डेलेनी आयरलैंड 170 7 खावर अली ओमान 159 8 कॉलिन्स ओबुया केन्या 153 9 रोहन मुस्तफा यूएई 152 10 जीशान मकसूद ओमान 135
टीम की रैंकिंग में इंग्लैंड टॉप पर
टीमों की रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम टॉप पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने का उनकी रैंकिंग में कोई फर्क नहीं पड़ा।
रैंक देश रेटिंग 1 इंग्लैंड 275 2 ऑस्ट्रेलिया 272 3 भारत 268 4 पाकिस्तान 259 5 साउथ अफ्रीका 252 6 न्यूजीलैंड 248 7 श्रीलंका 230 8 बांग्लादेश 229 9 अफगानिस्तान 228 10 वेस्टइंडीज 226

अन्य समाचार