पीएचसी रहिका के प्रयोगशाला प्रावैधिकी सहायक से जवाब तलब

मधुबनी। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रहिका के प्रयोगशाला प्रावैधिकी, आइसीटीएस सुनील कुमार ठाकुर से जवाब तलब किया है। परियोजना निदेशक ने श्री ठाकुर को निर्देश दिया है कि सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति, मधुबनी के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण समर्पित करना सुनिश्चित करें कि क्यों नहीं सरकारी दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने एवं अनधिकृत रुप से अनुपस्थित रहने के कारण उनकी संविदा समाप्त कर दी जाए। परियोजना निदेशक ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में यह माना जाएगा कि उन्हें इस संबंध में कुछ नहीं कहना है। इसके बाद नियम संगत संविदा रद करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। परियोजना निदेशक ने सिविल सर्जन सह जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य सचिव को भी निर्देश दिया है कि पीएचसी रहिका के प्रयोगशाला प्रावैधिकी, आइसीटीएस सुनील कुमार ठाकुर से प्राप्त स्पष्टीकरण पर अपना सुस्पष्ट मंतव्य के साथ रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इस बाबत जारी पत्र में परियोजना निदेशक ने उल्लेख किया है कि सिविल सर्जन सह जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य सचिव ने बीते अक्टूबर में रिपोर्ट किया कि पीएचसी, रहिका के प्रयोगशाला प्रावैधिकी, आइसीटीएस सुनील कुमार ठाकुर को कोविड-19 के जांच का दायित्व सौंपा गया, लेकिन वे अपने कार्य क प्रति लापरवाह हैं। कार्यस्थल पर श्री ठाकुर या तो देर से पहुंचते हैं या फिर अनधिकृत रुप से अनुपस्थित रहते हैं। जिस कारण सिविल सर्जन सह जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य सचिव एवं जिला पदाधिकारी सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के स्तर से भी स्पष्टीकरण पूछा गया। फिर भी उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। बीते 06, 12 एवं 13 सितंबर, 25 एवं 26 अक्टूबर को अनधिकृत रुप से कार्यस्थल से अनुपस्थित पाए गए थे। अनधिकृत अनुपस्थिति के कारण कोविड-19 वैश्विक महामारी का कार्य प्रभावित हुआ जो उनके कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता का द्योतक है। सिविल सर्जन सह जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य सचिव के उक्त रिपोर्ट के आलोक में ही परियोजना निदेशक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रहिका के प्रयोगशाला प्रावैधिकी, आइसीटीएस सुनील कुमार ठाकुर से जवाब तलब किया है। हालांकि, श्री ठाकुर ने स्पष्टीकरण समर्पित किया है या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल प्राप्त नहीं हो सकी है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार