सिफर्ट और साउदी करियर बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे, कोहली 7वें और राहुल तीसरे स्थान पर, टॉप-10 में कोई भारतीय बॉलर नहीं

न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट (बाएं) बल्लेबाजों की रैंकिंग में 9वें और टिम साउदी बॉलर्स की रैंकिंग में 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा टी-20 रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली की रैंकिंग में एक स्थान का सुधार हुआ है। वे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 8वें स्थान से उठकर 7वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं, लोकेश राहुल तीसरे पायदान पर काबिज हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका। वहीं, न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट और टिम साउदी ने अपना बेस्ट रैंकिंग हासिल किया।
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रैंकिंग जारी
ICC ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद रैंकिंग जारी की। टिम सिफर्ट ने सीरीज के 3 मैचों में 88 की औसत से 176 रन बनाए। उन्होंने 24 स्थान की छलांग लगाते हुए करियर बेस्ट 9वीं रैंकिंग हासिल की। वहीं, तेज गेंदबाज साउदी ने सीरीज में 6 विकेट लिए। उन्होंने 6 स्थान की छलांग लगाई और 7वां रैंक हासिल किया।
ICC द्वारा जारी टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 बैट्समैन
रैंकप्लेयरदेशपॉइंट्स1डेविड मलानइंग्लैंड9152बाबर आजमपाकिस्तान8203लोकेश राहुलभारत8164एरॉन फिंचऑस्ट्रेलिया8085रसी वान डर डसेनदक्षिण अफ्रीका7446ग्लेन मैक्सवेलऑस्ट्रेलिया7017विराट कोहलीभारत6978कॉलिन मुनरोन्यूजीलैंड6959टिम सिफर्टन्यूजीलैंड68510हजरतुल्लाह ज़ज़ईअफगानिस्तान676
कॉलिन मुनरो को 2 स्थान का हुआ नुकसान
न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो को 2 स्थान का नुकसान हुआ। वे 6वें से 8वें स्थान पर लुढ़क गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में दिखे ग्लेन मैक्सवेल बैट्समैन की लिस्ट में 6वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, अफगानिस्तान के हजरातुल्लाह ज़ज़ई ने 10वां स्थान हासिल किया।
मलान पहले और बाबर दूसरे स्थान पर काबिज
बल्लेबाजों में इंग्लैंड के डेविड मलान पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 871 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। भारत के रोहित शर्मा टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। वे फिलहाल 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
टॉप-10 में भारत का कोई भी गेंदबाज नहीं
बॉलर्स की टी-20 रैंकिंग में भारत का कोई भी गेंदबाज टॉप-10 में नहीं है। न्यूजीलैंड के टिम साउदी और क्रिस जॉर्डन को फायदा मिला। साउदी 9वें और जॉर्डन 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
ICC द्वारा जारी टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 बॉलर्स
रैंकप्लेयरदेशपॉइंट्स1राशिद खानअफगानिस्तान7362मुजीब उर रहमानअफगानिस्तान7303आदिल रशीदइंग्लैंड7004एडम जम्पाऑस्ट्रेलिया6855तबरैज शम्सीदक्षिण अफ्रीका6806एश्टन एगरऑस्ट्रेलिया6647टिम साउदीन्यूजीलैंड6368शेल्डन कॉटरेलवेस्टइंडीज6349मिचेल सेंटनरन्यूजीलैंड62810क्रिस जॉर्डनइंग्लैंड618
बॉलर्स में अफगानिस्तान के गेंदबाज टॉप-2 पर काबिज
अफगानिस्तान के राशिद खान और मुजीब उर रहमान टॉप-2 पर काबिज हैं। मुजाबी (730) और राशिद (736) के बीच सिर्फ 6 पॉइंट्स का फर्क है। वहीं, तीसरे नंबर पर मौजूद आदिल और मुजीब के बीच 30 पॉइंट्स का फर्क है।
ऑलराउंडर्स की लिस्ट में नबी टॉप पर
टी-20 में ऑलराउंडर्स की लिस्ट में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 294 पॉइंट्स के साथ पहले पोजिशन पर हैं। वहीं, बांग्लादेश के शाकिब 268 पॉइंट्स और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल 225 पॉइंट्स के साथ तीसरे पोजिशन पर हैं। स्कॉटलैंड के रिचर्ड बेरिंग्टन चौथे और जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स 5वें स्थान पर हैं। भारत का कोई भी ऑलराउंडर टॉप-10 में नहीं है।
ICC द्वारा जारी टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 ऑलराउंडर्स
रैंकप्लेयरदेशपॉइंट्स1मोहम्मद नबीअफगानिस्तान2942शाकिब अल हसनबांग्लादेश2683ग्लेन मैक्सवेलऑस्ट्रेलिया2254रिचर्ड बेरिंग्टनस्कॉटलैंड1945सीन विलियम्सजिम्बाब्वे1906गैरेथ डेलेनीआयरलैंड1707खावर अलीओमान1598कॉलिन्स ओबुयाकेन्या1539रोहन मुस्तफायूएई15210जीशान मकसूदओमान135
टीम की रैंकिंग में इंग्लैंड टॉप पर
टीमों की रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम टॉप पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने का उनकी रैंकिंग में कोई फर्क नहीं पड़ा।
रैंकदेशरेटिंग1इंग्लैंड2752ऑस्ट्रेलिया2723भारत2684पाकिस्तान2595साउथ अफ्रीका2526न्यूजीलैंड2487श्रीलंका2308बांग्लादेश2299अफगानिस्तान22810वेस्टइंडीज226

अन्य समाचार