पूर्णिया में निजी अस्पतालों के साथ रक्तदान शिविर की साझीदारी पर लगी रोक

पूर्णिया। निजी अस्पतालों को रक्त आपूर्ति मामले में सिविल सर्जन के बाद अब स्टेट हेल्थ सोसाइटी के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने पत्र जारी कर ब्लड बैंक को निर्देश दिया है। मामले में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, पटना ने पत्र जारी कर ब्लड बैंक को निजी ब्लड बैंक के साथ शिविर साझा करने पर रोक लगा दी है। स्टेट हेल्थ सोसाइटी के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने रक्त दान करने वाली स्वैच्छिक संस्था की मनमानी पर रोक लगाने के लिए ब्लड बैंक को स्पष्ट निर्देश जारी किया है।मामले में डॉ. गुप्ता ने पहले पूरी जानकारी हासिल की और स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी शिविर आयोजन में ब्लड बैंक किसी अन्य निजी अस्पताल के ब्लड बैंक के साथ साझीदारी नहीं कर सकती है। स्वैच्छिक संस्था अगर शिविर आयोजित कर रही है तो उसमें केवल ब्लड बैंक के ही कर्मी जाएंगे अगर निजी अस्पताल के कर्मी और मिशनरी पहुंचती है तो उसके साथ साझीदारी करने से मना कर दिया गया है। वैसे शिविर से निजी अस्पताल को रक्त आपूर्ति भी नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकारी अनुदान पर आयोजित शिविर से निजी अस्पताल के ब्लड बैंक को रक्त आपूर्ति नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने डोनर कार्ड को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया है कि डोनर कार्ड केवल रक्तदाताओं के लिए होता है। शिविर के दौरान ही हाथों-हाथों कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। संस्था अगर ब्लड बैंक से एक मुश्त ले रही है तो यह गलत है। इस संबंध में पहले से ही पत्र जारी कर निर्देश कर दिया गया है। इस संबंध में एक बार फिर पत्र जारी किया गया है।अब डोनर कार्ड मौके पर ही रक्तदाताओं को हर हाल में दिया जाएगा। अगर स्वैच्छिक संस्था शिविर आयोजित करती है और निजी अस्पताल के ब्लड बैंक, रेडक्रॉस और सरकारी ब्लड बैंक को बराबर -बराबर ब्लड मुहैया कराती है। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा की यह गलत है। ब्लड और रेडक्रॉस तक ठीक है लेकिन निजी अस्पताल के ब्लड बैंक के साथ किसी शिविर का आयोजन नहीं होगा। इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिया गया है। किसी स्वैच्छिक संस्था को किसी भी हालत में ऐसी मनमानी की अनुमति नहीं मिलेगी। गौरतलब है कि पूरे मामले में सिविल सर्जन ने पहले सख्ती दिखाते हुए स्वैच्छिक संस्था को तलब किया है और ब्लड बैंक और रेडक्रॉस सोसाइटी को निर्देश दिया है कि निजी अस्पताल को ब्लड मुहैया नहीं किया जा सकता है।निजी अस्पताल स्वयं अपना रक्तदान शिविर आयोजित कर सकती है। बोले अधिकारी

पूर्णिया के केंद्रीय कारा में बंद बांग्लादेशी नागरिक की मौत यह भी पढ़ें
रक्तदान शिविर में निजी अस्पताल के साथ सरकारी ब्लड बैंक नहीं होगी सहभागी। सरकारी अनुदान पर रक्तदान शिविर से निजी अस्पताल को नहीं किया जाएगा रक्तदान। इसके साथ ही शिविर के दौरान ही हाथों-हाथ रक्तदाता को डोनर कार्ड सौंपना होगा।
डॉ. एनके गुप्ता, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, एसएचएस, पटना
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार