व्यवसायी के बंद घर से हीरा व सोना सहित 50 लाख रुपये की आभूषण हुई चोरी

दरभंगा। नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी स्कूल स्थित मोहल्ला में व्यवसायी के बंद घर से 50 लाख से ऊपर की चोरी हुई है। मामले को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को पीड़ित व्यवसायी विनोद पोद्दार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें नकदी 65 हजार सहित हीरा और सोना के लगभग 50 लाख रुपये की आभूषण चोरी होने की बात कही है। इतनी बड़ी चोरी की घटना से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। गश्त दल पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस थाना क्षेत्र में 9 दिसंबर को करोड़ों के जेवरात लूट की घटना घटी थी। 16 वें दिन ही गुरुवार को 50 लाख की चोरी लोगों की नींद उड़ा दी है। सुरक्षा-व्यवस्था पर अब सवाल उठने लगे हैं। इधर, घटना के पर्दाफाश के लिए नगर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने कई ठिकानों पर छापेमारी की। आस-पास के लोगों से आने-जाने वाले लोगों के संबंध में पूछताछ की। लेकिन, कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद कई सीसी कैमरा को खंगाला गया। बताया जाता है कि पुलिस को कुछ फुटेज मिला है। जिसके सत्यापन में पुलिस जुटी है। वहीं नगर एसपी अशोक कुमार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान करने का निर्देश दिया है। इसके तहत पटना विधि विज्ञान प्रयोगशाला से फोरेसिक जांच दल की एक टीम पहुंची। इस दौरान फोरेसिक जांच टीम ने साक्ष्य के तौर पर मकान के अंदर के अलावा बाहरी गेट आदि का प्रिट एकत्रित किया। टीम में शामिल अधिकारियों ने कई ऐंगल से फिगर प्रिट लेकर साक्ष्य एकत्रित करने का प्रयास कर पूरे मकान का अवलोकन किया। बता दें कि शहर के बड़े व्यवसायी पोद्दार अपने परिवार के साथ 21 दिसंबर को गंगटोक गए थे। गुरुवार की शाम जब सभी लोग अपने घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ पाया। इसके बाद उन्हें शक हुआ। अंदर जाने के साथ परिवार के सभी सदस्य चिल्लाने लगे। अंदर कमरा का ताला टूटा हुआ मिला और सारा सामान बिखड़ा पड़ा था। चोरों ने तीन लॉकर को तोड़कर नकदी और 50 लाख रुपये का सोना व हीरा के आभूषण उड़ा ले गए। घटना के ²श्य को देख यह आशंका जताई गई है कि चोरों को सारी जानकारी पहले से थी। यही कारण है कि चोरों ने सिर्फ लॉकर वाले कमरे का ही ताला तोड़ा।

सांसद ने मरीजों के बीच वितरण किया फल यह भी पढ़ें
------------------------
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार