टॉर्च जलाती रही पुलिस, दुकान का ताला काटते रहे चोर

समस्तीपुर । सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरायरंजन बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के सामने साहिल मोबाइल दुकान का ताला अज्ञात चोरों द्वारा काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत दुकानदार मो. कलामुद्दीन ने सरायरंजन थाने में एक आवेदन देकर जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 25 दिसंबर की देर रात कुछ अज्ञात चोर उनकी मोबाइल दुकान का ताला काटते रहे। इस दौरान स्थानीय पुलिस का गश्तीदल टॉर्च जलाते हुए निकल गया। हालांकि, चोर उक्त मोबाइल की दुकान से चोरी की घटना को अंजाम देने में असफल रहे। ज्ञात हो कि एक माह पूर्व सरायरंजन बाजार स्थित रणवीर मोबाइल दुकान से एवं छह माह पूर्व कमलदनी इंटरप्राइजेज नामक मोबाइल की दुकान से चोरों ने लाखों मूल्य के मोबाइल की चोरी कर ली थी। परंतु, अबतक इस मामले में स्थानीय पुलिस चोरी का सुराग पाने में असफल रही है। दस कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार


विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर सकड़ा के तरूणियां टोले से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 10 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। यह शराब प्लास्टिक के बनी बोतलों से बरामद हुई है। पुलिस गिरफ्त में आया तस्कर गांव का हीं सिकंदर कुमार उर्फ भुल्ला बताया गया है। कुल 140 प्लास्टिक के शीलबंद बोतलों से 105 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। यह जानकारी थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने दी। देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
मथुरापुर ओपी के अकबरपुर गांव से पांच लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवधेश यादव को सूचना मिली कि अकबरपुर गांव में शराब बेचा जा रहा है। जब वह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो एक व्यक्ति शराब के साथ भागने लगा जिसे पुलिस बल ने पकड़ लिया। उस व्यक्ति के हाथ मे लिए गैलन में पांच लीटर देशी शराब मिला। उसने अपना नाम प्रमोद महतो व घर अकबरपुर बताया। इसके बाद घर में छापेमारी की गई तो पलंग के निचे प्लास्टिक के बोतल व पन्नी में लगभग पांच लीटर देसी शराब मिली।
पूसारोड,संस : वैनी ओपी क्षेत्र के रेपुरा एवं मुजौना गांव में पुलिस छापेमारी मे 275 बोतल अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया है। वैनी ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रेपुरा एवं मुजौना गांव में अंग्रेजी शराब कारोबार के लिए लाया गया है। उनके नेतृत्व में पुलिस ने रेपुरा गांव के सत्यनारायण ठाकुर के पुत्र राजेश कुमार ठाकुर के यहां छापेमारी की।यहां राजेश के वथान के शौचालय से विभिन्न मापों के 266 बोतल अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया। दूसरी छापेमारी पुलिस ने मुजौना गांव के स्व मदन झा के पुत्र कन्हाई झा के यहां की। कन्हाई के दरबाजे पर से 9 बोतल अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया। पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही दोनों स्थानों से धंधेबाज फरार हो गया। इस संबंध में वैनी ओपी मे दो अलग अलग नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार