मवेशी लदा दो मिनी ट्रक जब्त, पांच गिरफ्तार



संवाद सूत्र, किशनगंज : रात्रि गश्त कर रही टाउन थाना की पुलिस ने भेरियाडांगी के निकट तस्करी के लिए ले जाए जा रहे मवेशियों से भरे दो मिनी ट्रक को जब्त कर लिया। रविवार देर रात को की गई कार्रवाई के दौरान ट्रक सवार तस्करों ने पुलिस को चकमा देकर फरार होने की चेष्टा की। लेकिन जवानों ने पीछा कर पांच आरोपितों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपितों में से दो अररिया जिले का और तीन सहरसा का निवासी है। तलाशी के दौरान बिना नंबर की एक मिनी ट्रक में ठूंस कर भरे नौ मवेशी बरामद किया गया। इसी तरह बीआर 11 जीए 9071 नंबर की ट्रक से भी नौ मवेशी बरामद किया गया। मवेशियों के चारों पैर और मुंह को कस कर रस्सी के सहारे बांध दिये जाने के कारण एक मवेशी की मौत हो गई थी।

गिरफ्तार आरोपितों में अररिया के रजोखर निवासी तस्कर तनवीर, पिता मुस्तकीम और शाहिद रजा, पिता मो.इजहार के साथ सहरसा जिले के बोरहा, सिमरीबख्तियारपुर निवासी मो.इफ्तिखार आलम पिता मो.अयूब, मो.कुद्दुस पिता मो.सोनाय, मो.दाउद पिता मो.खलील शामिल है। पांचों आरोपितों के विरुद्ध टाउन थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि मानसी से मवेशियों की खेप लेकर किशनगंज पहुंचा थस। मवेशियों को किशनगंज के ही एक मवेशी तस्कर के हवाले करना था। जहां से इसे बंगाल के रास्ते तस्करी कर बांग्लादेश भेजने की योजना थी। इससे पूर्व ही किशनगंज पुलिस ने सारी योजना पर पानी फेर दिया। जबकि पुलिस तस्करों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुट गई है। टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बताया कि तस्करों के पूरे रैकेट का सफाया करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार