शराब व बाइक जब्त, पांच कारोबारी गिरफ्तार

मोतिहारी। जिले में अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने छापेमारी कर अंग्रेजी व चुलाई शराब के साथ बाइक को भी जब्त किया है। वहीं, पांच कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मुफसिस्ल थाना की पुलिस ने चंद्रहिया गांव में छापेमारी कर एक सौ पीस शराब की पाउच के साथ एक कारोबारी मैनेजर सहनी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मधुबनी घाट में शराब के नशे में हंगामा करते एक शराबी अमजद आलम को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि छापेमारी टीम में अरविद कुमार व निर्मल उरांव शामिल थे। उधर, केसरिया थाना की पुलिस ने गवंद्री गांव में छापेमारी कर 12 लीटर चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी बुन्नी लाल महतो को गिरफ्तार किया है। जबकि चिरैया थाना की पुलिस ने 80 लीटर चुलाई शराब के साथ एक बाइक को जब्त करते हुए अभिमन्यु कुमार को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि शराब कारोबारियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मेहसी थाना की पुलिस ने बारा पाकड़ गांव में हीरा लाल कमार के घर छापेमारी कर पांच कार्टन अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया। कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। ------------------------------------------ पोस्को एक्ट के दो आरोपित गिरफ्तार मोतिहारी, संस : चिरैया थाना की पुलिस ने पोस्को एक्ट के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें ढाका थाना के बखरी गांव निवासी राधेश्याम प्रसाद व विकास कुमार शामिल हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो दिन पूर्व अपने ननिहाल में आई किशोरी का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में किशोरी के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कर आठ लोगों को आरोपित किया था। उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार