पुलिस कर्मियों ने ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन के साथ की मारपीट

लखीसराय। ब्लड लेने के लिए फॉर्म भरकर उसपर चिकित्सक से हस्ताक्षर कराने की बात कहने पर पुलिस के जवानों ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन अभिषेक कुमार की पिटाई कर दी।

गुरुवार को लखीसराय के पुलिस अधीक्षक के रसोइया बहादुर थापा के बीमार पड़ने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने उसके शरीर में खून की कमी बताते हुए चढ़ाने की जरूरत बताई। उसके साथ आए पुलिस के जवानों ने ब्लड बैंक जाकर एक यूनिट एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप खून की मांग की। ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन अभिषेक कुमार ने एबी पॉजिटिव ब्लड के नहीं रहने की बात बताई। इसके बाद पुलिस के जवान ने उक्त ग्रुप का ब्लड देने की बात कही। इस पर लैब् टेक्नीशियन ने पुलिस के जवानों को एक फॉर्म देते हुए उसपर डॉक्टर का हस्ताक्षर कराते हुए मरीज का इंडोर नंबर चढ़ाने एवं मरीज के ब्लड का सैंपल लाने को कहा। इसी बात पर गुस्से में आकर पुलिस के जवानों ने ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन की पिटाई कर दी। बाद में पुलिस जवानों द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर बहादुर थापा को खून चढ़ाने की व्यवस्था की गई। लैब टेक्नीशियन अभिषेक कुमार ने बताया कि इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एवं प्रबंधक को सूचना दी गई है। उधर रसोइया बहादुर थापा को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल लाने वाले पुलिस जवानों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मरीज को ब्लड चढ़ाना जरूरी था। परंतु लैब टेक्नीशियन उसके साथी का ब्लड लेने में जान बूझकर देर कर रहा था। इसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं हुई। लैब टेक्नीशियन के साथ मारपीट नहीं की गई है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार