बैंकों का निरीक्षण कर सिवान एसपी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

सिवान । शहर व बैंकों में हो रही घटनाओं को रोकने के लिए शनिवार को एसपी अभिनव कुमार ने नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित व पुलिस फोर्स के साथ शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी शहर के कुछ बैंकों में गए और वहां बिना काम के घूम रहे लोगों से पूछताछ की और चेतावनी देकर छोड़ दिया। इसके बाद बैंक में नियुक्त गार्डों को हिदायत दी कि बिना काम के घूम रहे ऐसे लोगों पर वह अपनी नजर रखें और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएं। एसपी के इस निरीक्षण से बैंक में मौजूद लोगों में खासा हड़कंप मचा रहा। उन्होंने बैंक मैनेजरों को निर्देशित किया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के संदेह होने पर पुलिस को सूचना दें। उन्होंने सायरन, सीसी कैमरे और गा‌र्ड्स की ड्यूटी आदि की जानकारी ली। इस दौरान उनको बैंक की व्यवस्था ठीक ठाक मिली। वहीं बैंकों के आस-पास बाइक चेकिग अभियान भी चलाया गया। बैंक में चेंकिग के दौरान सीसी कैमरा, अलार्म, सुरक्षा गार्ड, समेत सुरक्षा से जुड़े अन्य बिदुओं की जांच की। बैंक में अधिकारियों को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था में कोताही न बरतने को कहा गया है। एसपी ने बताया कि बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड को यहां निर्देश दिया गया है कि कोई भी बैंक में प्रवेश करता है तो उन्हें प्रवेश द्वार पर ही सीसी कैमरा के पास मास्क को कुछ सेकेंड के लिए हटाने के लिए बोलें जिससे उसका चेहरा कैमरा में कैद हो सके। इसके बाद शहर के फतेहुपर बाइपास रोड में बन रहे चेक पोस्ट का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर व एचडीएफसी बैंक का निरीक्षण किया गया।


चेक पोस्ट से सीसी कैमरा की मदद से की जाएगी निगरानी
एसपी ने बताया कि शहर के फतेहपुर बाइपास मोड़ पर एक चोक पोस्ट बनाया जा रहा है। इसका निरीक्षण किया गया। चेक पोस्ट पर दो पुलिस बल रहेंगे। जहां पर नाइट विजन वाला कैमरा लगा रहा है। इसका कंट्रोल रूम नगर थाना में होगा, क्योंकि इस रास्ते अपराधी भागने में सफल होते हैं। बताया कि शहर में और जगहों पर चेक पोस्ट व सीसी कैमरा लगाने की योजना है। जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार