छोटी खबरें

नवहट्टा (सहरसा) : चन्द्रायण पंचायत के एकाढ बेसर जोड़ी पुनर्वास टोला में स्वच्छ गांव हमारा गौरव अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया। लोहिया स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक दिलीप कुमार, मास्टर ट्रेनर राजीव ठाकुर, स्वच्छताग्राही चन्द्र भूषण मिश्रा, दुलारचंद राम, प्रणमोहन सिंह आदि ने घर-घर जाकर लोगों को शौचालय के नियमित उपयोग करने तथा स्वच्छता आचरण का अनुपालन आदि की जानकारी दी। इस मौके पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें खुशहाल गांव-गांव में आएगी खुशहाली समेत स्वच्छता विषय पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों की ऑनलाइन भागीदारी दिलाई गई। मुखिया कंचन कुमारी, उप मुखिया मुकेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य बिनोद मिश्र, निर्मल कांत झा वार्ड सदस्य, पनमा देवी, प्रेम राम, रेणु देवी समेत कई लोग अभियान की सफलता में जुड़े रहे।


----
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ उद्घाटन
संसू बैजनाथपुर ( सहरसा) : स्वामी रामदेव एवं आयुर्वदाचार्य बालकृष्ण जी के अनुभूत ज्ञान के आधार पर नि:शुल्क चिकित्सा केन्द्र का उद्घाटन सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के चन्दौर पूर्वी पंचायत स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर हनुमान नगर में शुक्रवार को प्रो. राजकीय आयुर्वेदिक कालेज पटना के डा. शंभू शरण , व्यवस्थापक योगाचार्य लालमणि, राज्य प्रभारी चन्देश्वरी प्रसाद राजकिशोर यादव, कौशल यादव, पूर्व मुखिया अवधेश कुमार समेत अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। योगाचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद एवं प्राकृतिक उपचार द्वारा गैस, कब्ज, बाबासीर, पत्थरी, लकबा, दम्मा, सर्दी जुकाम ,कमर दर्द, घुटना दर्द, सरदर्द, दाद खाद खुजली, सायटिका आदि रोगों का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा।
-----
टोला सेवकों की बैठक आयोजित
संसू ,महिषी (सहरसा): शनिवार को प्रखंड सभागार में केआरपी हरि नारायण चौपाल की अध्यक्षता में टोला सेवकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सरकार के निर्देश पर 18 सितंबर से संचालित हो रहे केन्द्र पर पढ़ाई के लिए पहुंचने वाले बच्चों को कोरोना से बचाव के मद्देनजर न तो मास्क मिला और न ही सैनिटाइजर की आपूर्ति की गई है ऐसे में केन्द्र पर पहुंचने टोला सेवक व छात्र सभी बिना मास्क लगाए ही शिक्षा ग्रहण करने पर मजबूर हो रहे हैं। इस दौरान राम प्रवेश सादा,अब्दुल जब्बार,शमा प्रवीण,अशोक सादा,महेन्द्र सादा सहित अन्य टोला सेवक उपस्थित थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार