एक नजर की दूसरी फाइल

महिला की गुमशुदगी को लेकर सनहा दर्ज छातापुर, (सुपौल): थानाक्षेत्र के घीवहा निवासी एक महिला के गुमशुदगी को लेकर उसके स्वजनों द्वारा स्थानीय थाना में सनहा दर्ज कराया गया है। दर्ज सनहा में संबंधित महिला के भैंसुर मदन कुमार साह द्वारा बताया गया है कि उनके छोटे भाई सुधीर कुमार साह की पत्नी विमला देवी विगत 03 दिसंबर की सुबह तकरीबन 4 बजे से लापता है। उनका भाई पिछले 20 अक्टूबर 2020 को ही मजदूरी के सिलसिले में पंजाब गया हुआ है और तब से वहीं है। बताया गया है कि सुधीर की पत्नी चार बच्चों की मां है। सबसे छोटा बच्चा चार माह का है जिसे वह घर पर ही छोड़ कर गायब है। उसके मानसिक रूप से बीमार होने की बात भी बताई गई है। स्वजनों के अनुसार अपने स्तर से काफी खोजबीन किये जाने के बावजूद विमला देवी का कोई सुराग न मिलने के बाद उन्होंने थाना में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।


--------------------------------------------
शांत व मिलनसार स्वभाव के थे आदर्श जासं, सुपौल: सदर प्रखंड के करिहो निवासी छात्र कुमार आदर्श के आकस्मिक निधन पर रविवार को गांव स्थित मनरेगा भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर लोगों ने श्रद्धांजलि दी तथा आत्मा की शांति को ले एक मिनट का मौन धारण किया। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जयराम मंडल का इकलौता पुत्र आदर्श काफी शांत व मिलनसार स्वभाव के छात्र थे, जो फिलहाल इंटर कर मेडिकल की तैयारी में जुटे थे। आदर्श कैंसर से पीड़ित था। इनके असामयिक मौत से परिवार समेत गांव वासी काफी सदमे में है। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुखिया जयप्रकाश मंडल, आनंद पाठक, आतिश कुमार, राजमणि कुमार, संदीप कुमार दास, जितेंद्र रावत, सदानंद झा, राकेश कुमार, रवि कुमार, दीपक कुमार, भगवान दास, विशाल कुमार, शंकर कुमार सुमन, अमरेंद्र दास, प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार, बादल कुमार, अनिकेत कुमार, राणा कुमार, अभय कुमार समेत काफी संख्या में बच्चे व महिला भी शामिल थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार