विस्टोरिया पंचायत सरकार भवन में चोरी करते दो चोर धराएं, चार भागने में सफल

संसू, रानीगंज(अररिया):

रानीगंज थाना क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत के कोठी टोला स्थित पंचायत सरकार भवन में शनिवार की देर रात आधा दर्जन चोरों ने ग्रिल का कुंडी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन खटखट की आवाज सुनकर घरों से निकल कर देखा तो कुछ चोर चोरी कर रहे थे। ग्रामीणों ने पकड़ने की कोशिश की तो दो बाइक पर चार चोर भागने में सफल हो गया, लेकिन दो चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। चोरों ने पंचायत सरकार भवन के कई दरवाजे के कुंडी तोड़कर सामान निकाल लिया है। वहीं विस्टोरिया पंचायत में पदस्थापित पंचायत सचिव नारायण दास ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर बताया कि चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन चार चोर दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गया तथा दो चोर व एक बाइक को ग्रामीणों ने पकड़कर रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया। पल्सर बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 38 यू 7388, एक फर्जी आईकार्ड के साथ पकड़ाए व्यक्ति नरपतगंज थाना क्षेत्र के रेवाही पंचायत वार्ड संख्या 05 निवासी मो राशिद व पलासी थाना क्षेत्र के मोहनियां वार्ड संख्या चार निवासी मो तारिक है तथा चार अज्ञात चोर जो भागने में सफल रहा। पंचायत सरकार भवन से एचपी कंपनी का कंप्यूटर दो सेट, प्रिटर दो सेट, वाईफाई का सेट, 12 वोल्ट का बैटरी, एवं इनवर्टर सहित कृषि विभाग से संबंधित तीन पंजी की चोरी हुई है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि तोहिद आलम, पैक्स अध्यक्ष सज्जाद, उपमुखिया नोशाद, सरपंच प्रह्लाद शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने रानीगंज पुलिस से गश्ती बढ़ाने की मांग की। वहीं रानीगंज थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने बताया कि पकड़ाए चोर से पूछताछ की जा रही है। दोनों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार