जल नल योजना की जांच महज कागजी खानापूर्ति



संसू,सिकटी(अररिया): मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चलने वाली हर घर नल का जल जैसी महत्वपूर्ण योजना को लेकर सरकार जितनी गंभीर है। वहीं इसके निरीक्षण एवं निगरानी करने वाले अधिकारियों की उदासीनता से यह यह योजना अपने लक्ष्य से कोसो दूर है। डीएम अररिया के निर्देशानुसार सिकटी प्रखंड के दस पंचायतों में जल आपूर्ति संयत्रों की रविवार को जांच के नाम पर कागजी खानापूरी की गई। इसके लिए पंचायतों की जांच के लिए नियुक्त आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक यत्र तत्र भ्रमण करते नजर आए। बरदाहा पंचायत में केवल आवास सहायक साकेत कुमार ही जांच करते नजर आए। डेढ़ुआ पंचायत के जांचकर्ता कनीय अभियंता नीलेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ स्थान पर बिजली कनेक्शन की त्रुटि पाई गई तो वार्ड दो सड़क चौड़ीकरण के कारण बिछाया गया पाइप क्षतिग्रस्त हुआ है। कुछ लीकेज की भी समस्या है। कुल मिलाकर कार्य ठीक ठाक पाया गया है। डीएम के पत्र के निर्देशानुसार कुल 23 मानक के आधार पर प्रखंड चिन्हित दस पंचायत बेंगा के चार, डेढ़ुआ के नौ, मजरख के दस, पड़रिया के दस, बरदाहा के आठ, ठेंगापुर के दस, मुरारीपुर के छह, कौआकोह के तीन एवं कुचहा के पांच जल आपूर्ति संयत्र की जांच का निर्देश दिया गया था, लेकिन जांच के लिए नियुक्त किये लोगों में जांच के लिए दिए गए 23 बिदु में से तकनीकी से जुड़े बिदु का जांच करना संभव नही दिखा। उस बिदुओं के मतलब का जांचकर्ताओं ने जानकारी नही रहने की बात भी सामने आई। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जांच के नाम पर इसे कागजी खानापूर्ति के अलावा कुछ कहा नही जा सकता है। चिन्हित वार्डो में अगर आज भी कोई स्वतंत्र माध्यम से लोगों के समक्ष जांच की जाए तो आज भी कई संयंत्र बंद पड़े देखे जा सकते है या फिर कई जगह नल से जल आज भी नही टपकता है।
विस्टोरिया पंचायत सरकार भवन में चोरी करते दो चोर धराएं, चार भागने में सफल यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार