सुंदरनाथ मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में करना है विकसित

संसू,कुर्साकांटा (अररिया): रविवार को प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवमंदिर सुंदरनाथ शिवधाम परिसर में मंदिर विकास को लेकर सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा ने किया। मंदिर न्यास समिति के द्वारा आज मंदिर को भव्य रूप दिया गया है। बैठक का मुख्य उद्देश्य इस मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना,एवं सार्वजनिक सहमति से विकास के लिए कार्ययोजना बनाना था। बैठक में अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ,विधायक सह मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार मण्डल,नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव,विधायक मंचन केशरी,प्रखंड प्रमुख सुशील सिंह, उपप्रमुख विजय सिंह मंदिर के विकास एवं इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए अपने अपने सुझाव दिए। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सर्वप्रथम लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों के आस्था का प्रतीक सुन्दरनाथ मंदिर के विकास एवं पर्यटक रूप में विकसित करने में भरपूर सहयोग देने आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री से मिलकर इसे पर्यटन स्थल के रूप से विकसित करने का आग्रह करेंगे । मंदिर के विकास में बाधा उपस्थित होने वाले जमीन संबन्धी विवाद उसके निदान पर चर्चा की गयी । सीओ श्यामसुन्दर ने मंदिर को जो जमीन विवादित है उसका निराकरण बहुत जल्द कर लिया जायेगा। मौके पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने मंदिर के विकास में निर्माण कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों की सराहना की जिनके योगदान से जर्जर सुन्दरनाथ मंदिर भव्य रूप लिया है । दर्शनार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है । मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह,विधायक मंचन केशरी,जयप्रकाश यादव,प्रमुख सुशिल सिंह,नगर परिषद अध्यक्ष,रितेश राय, उपप्रमुख विजय सिंह,कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता,सीओ श्यामसुन्दर,अजित झा,रघु सिंह,धर्मेंद्र सिंह,विद्यानन्द पासवान,संजीत सिंह,भोला मण्डल,शिवशंकर राजभर आदि स्थानीय सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

विस्टोरिया पंचायत सरकार भवन में चोरी करते दो चोर धराएं, चार भागने में सफल यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार