भीमपुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो अपहृत लड़कियों को किया बरामद

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल): भीमपुर पुलिस को सोमवार को दो अलग-अलग जगहों से अपहृत दो लड़कियों को बरामद करने में सफलता मिली है, जिसको 164 बयान के लिए सुपौल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के बेलागंज वार्ड 14 से बीते 01 जनवरी को अपहरण की गई नाबालिग लड़की को पुलिस ने सकुशल सोमवार को बेलागंज से ही बरामद कर लिया है। जबकि इस दौरान पुलिस ने नाबालिग के अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि बीते 02 जनवरी को नाबालिग लड़की का अपहरण होने के बाद पीड़िता की मां ने भीमपुर थाने में पुत्री के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई थी। आवेदन में पीड़िता ने अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र स्थित जीवछपुर सीमा के वार्ड नंबर 11 निवासी गुलाब मुखिया को नामजद किया था। जिसके बाद काफी खोजबीन की गई। लेकिन पुत्री का कुछ पता नहीं चला। लिहाजा भीमपुर थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई थी। वहीं दूसरी ओर भीमपुर थाना कांड संख्या 96/20 के अपहृता को पुलिस ने सोमवार को भीमपुर चौके से बरामद कर लिया है। मालूम हो कि बीते 19 दिसम्बर 2020 को अपहृता के पिता ने थाने में आवेदन देकर 5 लोगों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया था। मामले को लेकर पीड़ित पिता ने बताया था कि बीते 18 दिसम्बर 2020 की शाम उनकी पुत्री शौच के लिए गयी हुई थी उसी क्रम में जीवछपुर वार्ड 02 निवासी राहुल कुमार, रणविजय कुमार, मंजुला देवी, अशोक यादव, ललन यादव सभी नामजद आरोपियों ने उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया था। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि भीमपुर थाना कांड संख्या 96 /20 के अपहृता को भीमपुर चौक से सोमवार को बरामद कर लिया गया है ।जिसे 164 के बयान के लिए भेजा जा रहा है। कहा कि कांड के सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार है। उनकी भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं दूसरे तरफ कांड संख्या 02/21 के आरोपी गुलाबी मुखिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार