राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान टोली का गठन

- 187 ग्राम पंचायतों में 1100 गांवों को रामभक्त गांव बनाने का लक्ष्य

- 15 जनवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा संग्रह महा अभियान
--------------
संवाद सहयोगी, नवादा : श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या पर भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण के संकल्प को लेकर सोमवार को फल गली स्थित संघ कार्यालय में स्वयंसेवकों ने बैठक की। जिसमें मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के लिए 17 सदस्यीय जिला टोली का गठन भी किया गया। टोली के अभियान प्रमुख के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह प्रदीप कुमार के नाम की घोषणा की गई। जिला कार्यवाह ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग 500 वर्षों के लंबे संघर्ष एवं लाखों स्वयंसेवकों के बलिदानी के पश्चात यह सुनहरा दिवस हम कार्यकर्ताओं के लिए आया है, जब अयोध्या के पावन धरती पर भव्य एवं दिव्य राम मंदिर के निर्माण में हम सबको योगदान देने का पावन शुभ अवसर मिल रहा है।

----------
जिले को रामभक्त जिला बनाने का लिया संकल्प
- संघ के जिला प्रचारक मृत्युंजय भारत ने स्वयंसेवकों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि जिले के सभी 187 ग्राम पंचायतों के 1100 गांवों में टोली निर्माण कर निधि संग्रह अभियान चलाते हुए रामभक्त गांव- रामभक्त जिला बनाने का लक्ष्य लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह महा अभियान मकर संक्रांति 15 जनवरी से शुरू होकर माघी पूर्णिमा 27 फरवरी तक कुल 42 दिनों तक चलेगा। इस क्रम में सभी घरों से राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह के तहत राशि जमा की जाएगी। जिला अभियान प्रमुख ने बताया कि पूरा संघ विचार परिवार के द्वारा केवल एक लक्ष्य भव्य एवं दिव्य राममंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह महा अभियान चलाया जाएगा। अपनी टोली की घोषणा करते हुए बताया कि इस अभियान के सह प्रमुख के रूप में विश्व हिदू परिषद के जिला सह मंत्री अतुल कुमार सिन्हा, कार्यालय प्रमुख के रूप में आरएसएस के दिनेश कुमार, हिसाब किताब प्रमुख के रूप में संघ के जिला व्यवस्था प्रमुख उदय शंकर, प्रचार प्रमुख के नाते कृष्ण मुरारी शास्त्री, विशेष संपर्क प्रमुख के नाते संघ के विभाग संघचालक डॉ. अशोक कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी डॉ. सुजय कुमार, सदस्य के रूप में भारतीय मजदूर संघ के मनीष कुमार सिंह, बीजेपी के नरेश वर्मा, भारतीय किसान संघ के श्रीप्रसाद, विद्या भारती के महेंद्र प्रसाद, हिदू जागरण मंच के संतोष कुमार, राष्ट्रीय सेविका समिति सह आशा संघ के प्रदेश महामंत्री इंदु झा, क्रीड़ा भारती के अमन कुमार, भारत विकास परिषद के रामचंद्र कुमार सोनी एवं एकल भारत के सुरेश प्रसाद के नाम की घोषणा की गई।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार