जिला क्रिकेट लीग का शुभारंभ आज, 12 टीमें ले रही हिस्सा

संवाद सहयोगी, नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लौंद उच्च विद्यालय के मैदान में मंगलवार को जिला क्रिकेट लीग 2020 -21 का शुभारंभ होगा। उद्घाटन मैच युवा होंडा क्रिकेट क्लब एवं लौंद क्रिकेट क्लब के बीच होगा। जिला क्रिकेट लीग के ए डिवीजन में कुल 12 टीमें हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में युवा होंडा क्रिकेट क्लब, लौंद क्रिकेट क्लब, चैलेंजर क्रिकेट क्लब, कादिरगंज क्रिकेट क्लब, हिसुआ क्रिकेट क्लब, आदर्श क्रिकेट क्लब जबकि ग्रुप बी में नवादा क्रिकेट एकेडमी, नवादा ऑटोमोबाइल्स क्रिकेट क्लब, भगत सिंह क्रिकेट क्लब, नवादा क्रिकेट क्लब, सनराइज क्रिकेट क्लब एवं मिर्जापुर स्पोर्टिंग क्लब शामिल है। पहला मैच ग्रुप ए से खेला जाएगा सभी टीम लीग राउंड में 5-5 मैच खेलेगी । ए डिवीजन लीग में कुल 35 मैच खेले जाएंगे तथा फाइनल मैच दो दिवसीय होगा। ग्रुप में टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। प्रत्येक मैच के लिए 2 पॉइंट निर्धारित किए गए हैं। पहले मैच के अंपायर अजय कुमार एवं राकेश रंजन रहेंगे, जबकि ऑब्जर्वर की भूमिका में सुरेश यादव मौजूद रहेंगे। लीग के सारे मैच का ऑनलाइन स्कोरिग भी किया जाएगा। उक्त बातें जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद ने दी। जिला क्रिकेट लीग 2020 -21 की सफलता के लिए एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिन्हा ने की। इस बैठक में उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, संयुक्त सचिव आशुतोष चंद्रा, कोषाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, कोच सुरेश यादव, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार मुरारी, मीडिया प्रभारी मनीष गोविद, श्यामदेव मोदी, अरुण यादव, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे। जिला क्रिकेट लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में नवादा टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान टोली का गठन यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार